मोतिहारी में अपराध की योजना बना रहा एक अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
दो पिस्टल सहित कई हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):
मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। अपराधी की गिरफ्तारी छतौनी थाना क्षेत्र से हुई है।
सदर एएसपी राज ने बताया की गुप्त सूचना मिली की एक अपराधी हथियार में साथ आ रहा है। सूचना का सत्यापन और कार्रवाई के लिए टीम बना कर छापेमारी शुरू की गई। इस दौरान एक व्यक्ति को दो देसी पिस्टल, तीन मैगजीन, दो कारतूस और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी
गिरफ्तारी अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट के शत्रुघ्न प्रसाद है। वह मूल रूप से चिमनी चलाने का काम करता है। इसके पास हथियार कहां से आया, किसने उपलब्ध कराया, किस घटना को अंजाम देने था, इस सभी बिंदु पर पूछताछ की जा रही है।
हालांकि शत्रुघ्न की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। वही गिरफ्तार शत्रुघ्न की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। एएसपी ने बताया की उसके विरुद्ध छतौनी थाना आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठक गिरफ्तार, घर में घुसकर पुलिस ने पकड़ा
क्या OBC आरक्षण 4 हिस्सों में बंटेगा?
हैजा के कारण और विश्व स्वास्थ्य संगठन
भारत के कारागारों में मौतें और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
जातिगत जनगणना आयोजित कराने से आखिरकार क्या परिवर्तन होगा?