लड़की की बरात आने के एक दिन पूर्व घर मे लगी आग, सब सामान जलकर खाक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर अगुआन गाँव मे बीते रात्री खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के रिसाव होने से एक घर मे लगी आग ।जिससे अफरा तफरी सी मंच गई।घर एस्बेस्टस का था।
घर मे ग्यारह जुलाई को लड़की के बरात आने वाली है।
घर मे शादी विवाह से सम्बंधित सामग्री भरा हुआ था।कई अतिथि लोग भी भरे हुए थे।आगलगी होने से घर के साथ आस पड़ोस में हलचल मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे।लोगो का भय था कि कही गैस सिलेंडर फटे नही ।शादी को लेकर तीन चार गैस सिलेंडर बाहर भी था।
कुछ लोग हिम्मत करके घर मे घुस पानी मिट्टी बालू के सहारे आग को काबू करने की कोशिश में जुट गए।सूचना मिलते ही अग्निसमन की गई पहुँच आग को बुझाया गया।गनीमत कहे कि बरसात का मौसम था अन्यथा सबकुछ जलकर राख हो जाता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनौर अगुआन गांव के रामकुमार पांडेय की बेटी की कल बारात आनेवाली है जिसको लेकर घर मे काफ़ी रिस्तेदार आये हुए थे। घर की महिलाए घर मे खाना बना रही थी तभी गैस लिक कर गया और आग लग गयी।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि आग लगने से कपड़ा अनाज उपस्कर बर्तन शादी विवाह के कीमती सामग्री सब कुछ जल कर नष्ठ हो गया।लाखो के समाप्ति जलने की बात बताई गई।
घटना से घर वाले का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।ग्यारह को बरात आने वाली है कैसे बच्ची का शादी होगा।कैसे इज्जत बचेगा कह कह कर परिजन रो रहे थे। इधर पूर्व मुखिया विजय विद्यार्थी ने अमनौर अंचलधिकारी से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया कराने की बात किया. जिसके बाद अमनौर co ने हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।अमनौर co छपरा मीटिंग मे होने के कारण राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार को घटना स्थल पर भेज कर मौक़े का जायजा लेने को कहा.
यह भी पढ़े
राजपुर में केदारनाथ प्रसाद की मनाई गई 15 वीं पुण्यतिथि
झंपू पाण्डेय ने परिवहन विभाग से रघुनाथपुर से दो सरकारी बस चलाने कि किया मांग
48 घंटे में हत्या कांड का उद्भेदन, घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ मुख्य 03 अभियुक्त गिरफ्तार
रघुनाथपुर के अमहरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की गई जान
बक्सर में एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली
गया के ANMMCH में भर्ती बाल कैदी को जबरन ले गए परिजन, सामने से देखते रह गए सुरक्षाकर्मी
जंगल के बीच थी फैक्ट्री, फाड़ते थे दूध और तैयार करते थे ‘जहर’, चुपके से पहुंची टीम तो…
बिहार प्रशासनिक सेवा के 22 अफसरों का तबादला, दो जिलों के DTO का भी ट्रांसफर
मुंगेर में वृद्ध दंपत्ति से लुटपाट का तार जुड़ा है स्मैक के स्मगलिंग से, 4 गिरफ्तार
रघुनाथपुर की रूपा कुमारी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर बनकर प्रखंड का बढ़ाया गौरव
पटना में नट गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, एसयूवी से लूट-डकैती जैसी वारदातों को देते थे अंजाम