माले विधायक से मिला कार्यपालक सहायक का शिष्ट मंडल
सौंपा मांग पत्र, विधायक ने कहा आपके मांग को पूरी करने के लिए सरकार के पास रखेंगे बात
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रविवार को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ का एक शिष्ट मंडल दरौली विधानसभा के माले विधायक सत्यदेव राम से आवास पर जाकर मिले। इस दौरान कार्यपालक सहायक के जिला उपाध्यक्ष आजाद मिश्रा(बेयसा) के नेतृत्व में विधायक श्री राम को एक मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कार्यपालक सहायकों ने कहा है कि हम सभी सिवान जिला सहित बिहार के विभिन्न विभागों जैसे पंचायत से प्रखंड तथा जिला लेकर सचिवालय तक कार्यरत है, तथा सरकार कि योजना को जन जन तक पहुचाने का प्रयास करते है।
हम लोग पंचायत में जाति, निवास, आय, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड लेबर कार्ड, वोटर कार्ड पंचायत में ही ऑन लाइन करते हैं, ताकि ग्रामीण जनता को इसका लाभ पंचायत में ही मिल सके और ग्रामीण जनता अधिक सहुलियत हो। हमलोग चुनाव एवं जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। कार्यपालक सहायक ने मांग पत्र में यह भी कहा है कि हमलोगों को जितना मानदेय मिलता है, उससे परिवार क्या अपना खर्च नही निकल पाता है। कार्यपालक सहायकों ने विधायक के माध्यम से अपने वेतन बढ़ाने सहित स्थाईकरण करने की बात रखी है, ताकि विधायक हमारी बातों को सरकार तक रख सके।
मांग पत्र में कार्यपालक सहायकों ने यह भी कहा है कि विकास मित्र, टोला सेवक, तालीमी मरकज का मानदेय में वृद्धि हुई है,अगर मुख्यमंत्री हम लोगों के भी मांग को पूरा करते हैं तो हम लोग और मेहनत से अपने कार्य को अंतिम रूप देंगे। इस क्रम में विधायक श्री राम ने कहा कि हम अपलोगो की बात को सरकार तक पहुंचाने में मदद करेंगे,ताकि आपका मांग पूरा हो सके।
मौके बैजनाथ कुमार जिरादेई, शन्नी कुमार दरौली, चंदन कुमार दरौली, उज्जवल शंकर गुप्ता दरौली, शिव जी यादव दरौली, अशोक कुमार दरौली, ओमप्रकाश कुशवाहा दरौली, विशाल पाण्डेय गुठनी, अमित विश्वकर्मा गुठनी ,सत्येन्द्र यादव गुठनी, प्रदीप गोड मैरवा, आकाश गुप्ता जिरादेई, विवेक मिश्रा रघुनाथपुर, नागेन्द्र यादव रघुनाथपुर, प्रशांत कुमार बसंतपु,र बबलू कुमार सिवान सदर, सुधांशू कुमार पचरूखी, विकास कुमार दरौधा, विशाल चौरसिया भगवानपुर हाट, अजय कुमार महराजगंज, रंजीत कुमार नौतन, चित्रांश कुमार बडहरिया सहीत अन्य सभी कार्यपालक सहायक मौजूद थे,
इस आशय की जानकरी सिवान कार्यपालक सहायक के मीडिया प्रभारी सुभाष कुमार शर्मा ने दी है।
यह भी पढ़े
मन की बात:PM मोदी ने सुनाई भारत की गौरव गाथा
IND vs AUS 2nd ODI Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रन का लक्ष्य,कैसे?
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सौम्य ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
डीएवी पीजी कॉलेज में 11 वीं 12 वीं की मासिक परीक्षा 25 सितंबर से
यह भी पढ़े
IND vs AUS 2nd ODI Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रन का लक्ष्य,कैसे?
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सौम्य ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
डीएवी पीजी कॉलेज में 11 वीं 12 वीं की मासिक परीक्षा 25 सितंबर से