बाराबंकी जनपद में एक दर्जन अभियुक्‍त विभिन्‍न थानों से हुए गिरफ्तार

बाराबंकी जनपद में एक दर्जन अभियुक्‍त विभिन्‍न थानों से हुए गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दुष्‍कर्म के दो आरोपियों को मिली दस दस साल की सजा

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

 

यूपी के बाराबंकी जनपद के थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित गैंग सरगना सहित दो अन्य 10-10 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधियों को किया गया गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु इनामियां अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ श्री जयेन्द्र नाथ अस्थाना के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 29.03.2023 को थाना लोनीकटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 56/2023 धारा 3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित 15,000/-रुपये के इनामियां अपराधी (गैंग सरगना) 1. रामकुमार उर्फ रजवल पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह निवासी पूरे रामसिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी व 10-10 हजार रुपये के दो इनामियां अपराधियों (गिरोह सदस्यों) 2. मैकूलाल पुत्र स्व0 रामनरेश निवासी डररुवा पाकरगंज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 3. राजेन्द्र पुत्र सियाराम निवासी करीडीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा चौबसी तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के विरुद्ध जनपद अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली व जनपद बाराबंकी में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त रामकुमार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 15,000/-रुपये व अभियुक्त मैकूलाल व राजेन्द्र की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

आपराधिक इतिहास-
रामकुमार उर्फ रजवल पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह निवासी पूरे रामसिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी (गिरोह सरगना)
1. मु0अ0सं0 11/05 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
2. मु0अ0सं0 89/05 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
3. मु0अ0सं0 91/05 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
4. मु0अ0सं0 263/04 धारा 394 भा0द0वि0 थाना कमरौली जनपद अमेठी
5. मु0अ0सं0 458/08 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा अधि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
6. मु0अ0सं0 855/09 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
7. मु0अ0सं0 536/09 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना डीह जनपद रायबरेली
8. मु0अ0सं0 967/08 धारा 394/411 भा0द0वि थाना सलोन जनपद रायबरेली
9. मु0अ0सं0 1124/09 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सलोन जनपद रायबरेली
10. मु0अ0सं0 निल /12 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
11. मु0अ0सं0 343/12 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
12. मु0अ0सं0 135/07 धारा 394 भा0द0वि0 थाना कमरौली जनपद अमेठी
13. मु0अ0सं0 889/14 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
14. मु0अ0सं0 1094/17 धारा 394/323/504/506 भा0द0वि व 3(1)द, 3(2)(5a) एससी/एसटी एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
15. मु0अ0सं0 98/18 धारा 323/504/325 भा0द0वि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
16. मु0अ0सं0 236/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
17. मु0अ0सं0 241/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
18. मु0अ0सं0 275/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
19. मु0अ0सं0 451/19 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
20. मु0अ0सं0 452/19 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
21. मु0अ0सं0 निल /20 धारा 110 जी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
22. मु0अ0सं0 361/20 धारा 401 भा0द0वि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
23. मु0अ0सं0 396/20 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
24. मु0अ0सं0 12/22 धारा 401 भा0द0वि0 थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली
25. मु0अ0सं0 320/21 धारा 457/380/411/413 भा0द0वि0 थाना महराजगंज जनपद रायबरेली
26. मु0अ0सं0 287/21 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना महराजगंज जनपद रायबरेली
27. मु0अ0सं0 172/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
28. मु0अ0सं0 163/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
29. मु0अ0सं0 271/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
30. मु0अ0सं0 56/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी

मैकूलाल पुत्र स्व0 रामनरेश निवासी डररुवा पाकरगंज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी (गिरोह सदस्य)
1. मु0अ0सं0 100/95 धारा 399/401 भा0द0वि थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
2. मु0अ0सं0 144/97 धारा 147/148/149/307 भा0द0वि थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
3. मु0अ0सं0 167/03 धारा 395,397,223,224,332,353,412 भा0द0वि थाना…

 

दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप मा0 न्या0 अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-46 बाराबंकी ने दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 22,000/- रूपये के अर्थदण्ड से किया दण्डित –
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जघन्य अपराधों में समुचित पैरवी करते हुये शीघ्र सजा दिलाये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/कर्म0गण/पैरोकार द्वारा जघन्य अपराधों के अभियोगों की समुचित पैरवी मा0 न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्याया0 में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी गयी, जिससे मा0 न्या0 अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)कोर्ट नं0-46 बाराबंकी द्वारा थाना मो0पुर खाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 344/2015 धारा 363/366/376(2)(i) भादवि व 5(J)(ii)/6 पाक्सो एक्ट बनाम रामसागर गोडिया पुत्र भागू निवासी उमरापुर मजरे धरमपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को उपरोक्त धाराओं में दोषसिद्ध करते हुए अभियुक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 22,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।

संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 03.11.2015 को वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 344/2015 धारा 363/366 भादवि बनाम रामसागर गोडिया पुत्र भागू निवासी उमरापुर मजरे धरमपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 2 सुरेश पुत्र अज्ञात 3-अयोध्या पुत्र शत्रोहन निवासीगण ग्राम बिन्दौरा थाना मो0पुर खाला पंजीकृत किया गया। दौरान विवेचना धारा 376 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। विवेचना से अभियुक्तगण सुरेश व अयोध्या की नामजदगी गलत पायी गयी। तत्कालीन विवेचक द्वारा वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करते हुए, विवेचना के उपरान्त अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।

पुलिस टीम-
1-श्री लव त्रिपाठी, श्री पुरूषोत्तम मिश्र अभियोजक अधिकारी जनपद बाराबंकी
2-निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
3-उ0नि0 रामनरेश मिश्रा मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
4-हे0का0अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
5-म0का0 प्रतिमा द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
6-का0 नीरज कनौजिया मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
7-का0 संदीप कुमार मॉनीटरिग सेल जनपद बाराबंकी
8-का0 संजय साहू, का0 दिवाकर थाना मो0पुरखाला जनपद बाराबंकी
9-म0का0 पदमा कोर्ट मोहर्रिर कोर्ट नं0-46 जनपद बाराबंकी

जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 28/29.03.2023 को 04 वारण्टी व 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 47 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

01. ➡ थाना जैदपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद अवैध देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूतस बरामद-
थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नितेश भारती पुत्र स्व0 भगवान राम भारती निवासी चन्दायर थाना मनियर जनपद बलिया को आज दिनांक 29.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध देशी पिस्टल मय एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 149/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

02. ➡ थाना सुबेहा पुलिस द्वारा 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी-
थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 94/2023 धारा 377 भादवि व 5एम/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक बाल अपचारी को आज दिनांक 29.03.2023 को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी।

03. ➡ थाना बदोसराय पुलिस ने क्षेत्र की जनता के सहयोग से 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार-
थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.03.2023 को क्षेत्र की जनता के सहयोग से ग्राम खजुरी में बकरी चोरी करने वाले अभियुक्त मून अहमद पुत्र बब्लू अहमद निवासी गणेशपुर लोहटीजेई थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को 04 अदद बकरी के साथ गिरफ्तार कर थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 88/2023 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

04. ➡ थाना असन्द्रा पुलिस ने 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से 18 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद-
थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता आशारानी पत्नी आशाराम निवासी अद्दापुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को दिनांक 28.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के पास से 18 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0- 131/2023 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

 

मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप मा0 न्या0 विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-08 बाराबंकी ने अभियुक्तगण को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000-20,000 रू0 अर्थदण्ड से किया दण्डित –

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जघन्य अपराधों में समुचित पैरवी करते हुये शीघ्र सजा दिलाये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में मॉनीटंरिग सेल में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण /पैरोकार द्वारा जघन्य अपराधों के अभियोगों की समुचित पैरवी मा0 न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्याया0 में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी गयी,जिससे माननीय न्यायालय द्वारा थाना देवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/2000 धारा 396/412 भादवि व 3(1) उ0प्र0गि0 अधि0 बनाम 1.कमलेश पासी पुत्र महादीन 2.रमेश पुत्र विशेश्वर पासी 3.विनोद पासी पुत्र छेदीलाल 4.राममिलन उर्फ मिलन पुत्र राम औतार नि0गण रहीमाबाद थाना देवां 5.नयना पासी पुत्र हीरालाल नि0 इब्राहिमपुर थाना देवा 6.भुल्लन ठाकुर पुत्र जगदम्बा सिंह 7.किशनू पुत्र हिमांचल 8. राजेन्द्र पुत्र हिमांचल 9. रामपाल उर्फ पाले पुत्र हिमांचल नि0गण सलेमाबाद थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को उपरोक्त धाराओं में मा0 न्या0 विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-08 बाराबंकी ने अभियुक्तगण को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000-20,000 रू0 अर्थदण्ड से दण्डित किया, कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।

संक्षिप्त विवरणः-
वादी श्री राजन प्रसाद पुत्र राम औतार नि0 शीतलपुरवा पो0 रहीमाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी ने दिनांक 02.07.2000 को प्रार्थना पत्र दिया,कि अभियुक्तगण द्वारा घर मे घुसकर बल का प्रयोग कर पिपरमेंट का तेल, 11000 नकद व जेवर लूट ले जाना, जिसके सम्बन्ध में थाना देवा जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 100/2000 धारा 396/412 भादवि व 3(1) उ0प्र0गि0 अधि0 बनाम 1.कमलेश पासी पुत्र महादीन 2.रमेश पुत्र विशेश्वर पासी 3.विनोद पासी पुत्र छेदीलाल 4.राममिलन उर्फ मिलन पुत्र राम औतार नि0गण रहीमाबाद थाना देवां 5.नयना पासी पुत्र हीरालाल नि0 इब्राहिमपुर थाना देवा 6.भुल्लन ठाकुर पुत्र जगदम्बा सिंह 7.किशनू पुत्र हिमांचल 8.राजेन्द्र पुत्र हिमांचल 9.रामपाल उर्फ पाले पुत्र हिमांचल नि0गण सलेमाबाद थाना घुंघटेर 10.तेजकुमार पुत्र शिवचरन नि0 जानकीनगर मजरे सलेमाबाद थाना घुंघटेर (मृतक दौरान मुकदमा) जनपद बाराबंकी जनपद बाराबंकी पंजीकृत किया गया । तत्कालीन विवेचक द्वारा वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करते हुए, विवेचना के उपरान्त अभियुक्तगण के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।

पुलिस टीम-
1-श्री रमेश चन्द्र वर्मा अभियोजक अधिकारी (ए0एस0जे0-08) जनपद बाराबंकी
2-निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
3-उ0नि0 श्री रामनरेश मिश्रा मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
4-हे0का0 अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
5-म0का0 प्रतिमा द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
6-का0 नीरज कनौजिया मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
7-का0 सन्दीप कुमार मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
8-हे0का0 विनीश पाण्डेय, हे0का0 महेन्द्र वर्मा पैरोकार देवा जनपद बाराबंकी
9-हे0का0 राम कुमार कोर्ट मोहर्रिर ए0एस0जे0-08

Leave a Reply

error: Content is protected !!