बारात में फरमाइश गीत बजाने को लेकर हुई मारपीट में दूल्हा समेत एक दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवां बुजुर्ग गांव में रविवार की शाम आयी बारात में आर्केष्ट्रा के दौरान फरमाइशी गीत को लेकर हुई मारपीट में दूल्हा समेत करीब एक दर्जन बाराती घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसवां बुजुर्ग गांव में जितेंद्र साह की पुत्री की बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगरहां गांव से सुरेंद्र साह के पुत्र अरविंद कुमार की बारात आयी थी।
द्वार पूजा व जयमाला का कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न ठीक-ठाक सम्पन्न हो गया। उसके बाद रात में करीब 11 बजे बुलाहट आने के बाद वर पक्ष के कुछ लोग कन्या-निरीक्षण के लिए वधु के आंगन में पहुंचे थे। तभी सामियाने में चल रहे आर्केष्ट्रा के दौरान फरमाइशी गीत को लेकर बाराती और ग्रामीण आपस मे भीड़ गए और मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट के दौरान दूल्हा समेत एक दर्जन बाराती घायल हो गए। सामियाने में अफरा-तफरी मच गई। बहुत सारे बाराती रात में हीं भाग खड़े हुए। दूल्हा व उसके परिजनों को कन्या पक्ष की ओर से किसी तरह रोका गया और घटना की सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी गई।
उसके बाद पहुंची पुलिस व कुछ बुद्धिजीवियों तथा सामाजिक लोगों के द्वारा समझा-बुझाकर विवाह की रश्म पूरी करायी गई। बारातियों के साथ मारपीट के मामले में कन्या के पिता जितेंद्र साह ने दाउदपुर थाने में आवेदन दिया है। जिसमें गांव के हीं कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं दूल्हे के गले से सोने की चेन झपट लेने का भी आरोप लगाया गया है।
2 जून को सिसवन पंचायत समिति की होगी बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर कक्ष में 2 जून को सिसवन पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई है ।प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह के आवेदन पर पंचायत समिति के कार्यपालक अधिकारी बीपीआरओ ने बैठक बुलाई है। इसमें स्वास्थ्य ,आपूर्ति ,कृषि शिक्षा आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। बीपीआरओ कुमारी विभा ने प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के लोकप्रियडॉक्टर विजय साह की विदाई समारोह में सबकी आंखे हुई नम
Exclusive: शहर का छोटा होना नहीं सपनों का बड़ा होना मायने रखता है – गीतांजलि अरन
Zeenat Aman ने अमिताभ बच्चन की इस वजह से की तारीफ, फिल्म Laawaris के सेट से शेयर की अनसीन फोटो