गुठनी चौराहे पर बच्चें की गलती से दर्जन भर लोग हुए घायल

गुठनी चौराहे पर बच्चें की गलती से दर्जन भर लोग हुए घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

छोटी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अहसास गुरुवार को सिवान के गुठनी चौराहे पर हुआ। दरअसल सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी चौराहे पर गुरुवार की दोपहर एक कार बेकाबू हो गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। कार ने करीब दर्जनभर लोगों को कुचल दिया। कार एक दुकान से टकराकर रुक गई। तब तक वहां चीख-पुकार मच चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी में पहुंचाया। कुछ घायलोंं की नाजुक स्थिति देखकर उन्‍हें सिवान व गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उस बच्‍चे को चलाने वाला एक बच्‍चा था। गलती से गाड़ी उससे स्‍टार्ट हो गई थी। धुलाई के बाद सर्विस सेंटर खड़ी थी कार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुठनी के सर्विस सेंटर में धुलाई के बाद किसी की कार रखी हुई थी। करीब 11 बजे दिन में एक लड़का कार में घुस गया। उसने किसी तरह उसे स्‍टार्ट कर दिया। इसके बाद कार बेकाबू होकर गुठनी सेलौर रोड में नहर के पास से गुठनी चौराहे तक लोगों को रौंदती हुई एक दुकान में टकराकर बंद हो गई। कार को इस हालत में देखकर लोग भागे। लेकिन कई इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद जब कार में लोगों ने देखा तो उसमें एक बच्‍चा था। स्थानीय लोगों ने उस बच्चे को कार से बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर थाने में लाने में जुटी हुई थी। बताया जाता है कि कार में बैठा बच्‍चा गैरेज संचालक का ही 12 वर्षीय पुत्र है।
कार की चपेट में आने  मिश्रौली गांंव निवासी मो सलीम अंसारी (50), टड़वा तिवारी निवासी रामनाथ तिवारी (60), मैरिटर गांव निवासी नीलम देवी (35) , गुठनी पूर्वी निवासी रोहित पटेल, दामोदरा निवासी इन्द्रनाथ तिवारी(65) , बौडी निवासी मिंटू प्रजापति ,सोनी देवी उनके पुत्र अनुज((दो वर्ष) रोशनी प्रजापति (15) ,संतोष राम सहित अन्‍य  घायल हो  गये।

यह भी पढ़े

*वाराणसी में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी का हुआ जोरदार स्वागत*

मशरक की खबरें :  मोटर पंप चोरी करते चोर की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में  हुआ कैद, एक गिरफ्तार

डॉक्टर्स डे पर सारण के सिविल सर्जन समेत कई चिकित्सकों को सांसद ने किया सम्मानित

दरौली पुलिस ने तीन अपराधियों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!