जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट में एक दर्जन लोग हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षो से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलो का उपचार पीएचसी में किया गया। वही गंभीर रुप से घायल चार लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार हरिकिशोर ठाकुर एवं बसंत शर्मा के परिवार के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चलते आ रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षो में अक्सर कहा सुनी व मारपीट की घटनाएं होते रहती है।
मंगलवार की सुबह इन्हीं सब बातों को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के हरिकिशोर ठाकुर, धनंजय ठाकर, विकास ठाकुर, रंजय ठाकुर, बब्लू ठाकुर तो दूसरे पक्ष से शंकर शर्मा, अनूप शर्मा, बसंत शर्मा, राजन शर्मा, जितेंद्र शर्मा एवं राजकुमार शर्मा घायल हो गए।
सभी घायलों को उनके स्वजनो द्वारा इलाज के लिए लाया गया जहां उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल हरिकिशोर ठाकुर, शंकर शर्मा, अनूप शर्मा एवं राजकुमार शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभी किसी द्वारा थाने में आवेदन नही दिया गया है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें – अनियंत्रित वाहन ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत
रघुनाथपुर के राजपुर में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में
मशरक की खबरें : पिछले दो साल के बाद ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी गयी ईद की नमाज
पति ने पत्नी का मर्डर कर खुद भी रेता गला, दोनों की गई जान.
दुकान से लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की हत्या,शूटर्स ने मारी गोली.
पति ने पत्नी का मर्डर कर खुद भी रेता गला, दोनों की गई जान.