पंचदेवरी में चेचक की बीमारी से एक दर्जन पीड़ित श्रीनारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज : पंचदेवरी प्रखंड के खालगांव पंचायत के वार्ड तीन में एक दर्जन से अधिक लोग चेचक की बीमारी से ग्रसित हैं। गुरुवार को इस संबंध में जानकारी पीएचसी पंचदेवरी को दी गई। पीएचसी प्रभारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर पीड़ितों से बात की और कैंप लगाकर मरीजों को दवाई उपलब्ध कराई। बीमार में अधिकतर युवा व किशोर शामिल हैं।
एक सप्ताह गांव में एक युवक बीमारी की चपेट में आया था। इसके बाद धीरे-धीरे गांव में लगभग एक दर्जन लोग इस बीमारी के चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के डा. संजय गुप्ता, केयर इंडिया के प्रबंधंक अभिनीत श्रीवास्तव, आशा फेसिलिटेटर आरती देवी, आशा एवं बीएमसी यूनिसेफ आदि ने पीड़ितों को दवाईयां उपलब्ध कराईं। इस बीमारी से 26 वर्षिय सोनू यादव, 25 वर्षिय कौशल यादव, 15 वार्षिय रोहित यादव, 12 वर्षिय अशोक यादव, 30 वार्षिय अरुण यादव, 30 वार्षिय मनोज यादव, 12 वर्षिय प्रिंस यादव, 10 वार्षिय शिवम यादव, 13 वर्षिय स्वाति यादव ग्रसित हैं। चिकित्सकों ने कहा कि जल्द सभी पीड़ित ठीक हो जाएंगे, घबराने की कोई बात नहीं है। सभी पीड़ितों को उपचार दिया गया है और रोजाना इनकी मॉनीटरिंग भी की जाएगी।