जय प्रकाश विश्वविद्यालय में एक दर्जन कर्मी कोरोना पोजेटिव मिले, मचा हड़कप
जाँच के दौरान परीक्षा विभाग में दो सहायक पोजेटिव मिले
श्रीनारद मीडिया, रंजन कुमार, छपरा, (बिहार )
जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में एक दर्जन कर्मी कोरोना पोजेटिव पाए जाने पर कर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसकी सुचना मिलते ही विश्वविद्यालय स्थित कुलसचिव कार्यलय में एक बैठक आयोजित कर इस पर गहन समीक्षा किया । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से बात कर जाँच टीम विश्वविद्यालय बुलाया। जाँच टीम द्वारा शाम चार बजे तक दो सहायक मनोज पांडेय व् संजय कुमार पोजेटिव पाए गए। इनमे दोनों परीक्षा विभाग के बताये जाते है।
बताते चले के पीजी डिपार्टमेंट में कोरोना पोजेटिव पाए जाने के कारण रसायान विभाग सील हुआ है। वही अन्य विभाग के कर्मियों के जाँच के बाद ही ज्ञात होगा की कितने लोग कोरोना पोजेटिव है। बैठक में बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना के उपाध्यक्ष डॉ सरोज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष डॉ रंजन कुमार डॉ प्रमोद कुमार सचिव अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
गर्मी से राहत पाने के लिए पियें ये 6 बेहतरीन शरबत
हाथों पर ज्यादा सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करते हैं तो इस तरह रखें ख्याल
पहले महिला के सीने पर दगी गोली फिर खुद को भी उड़ाया, कार मिले दोनों के शव