रघुनाथपुर का एक ऐसा परिवार जिसने अपने गांव में स्कूल खोलने के लिए दान कर दी करोड़ो रूपयों की जमीन
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
आज हम आपको रघुनाथपुर के ऐसे परिवार से रूबरू करवाने जा रहे है जिसने अपने गांव में स्कूल खुलवाने के लिए करोड़ो रूपयो की जमीन दान कर दी।
जी हां जहां आज के समय में एक एक इंच जमीन के लिए भाई भाई की जान लेने से नही करता रहा है,मंदिर,मठ,मस्जिद,कब्रिस्तान,शमशान और स्कूलों की जमीनों को लोग कब्जा करते जा रहे है उसी युग में रघुनाथपुर बाजार स्थित पेट्रोल पंप “अजीत सर्विस स्टेशन” के संचालक प्रखंड क्षेत्र के नवादा गांव निवासी बाबू नर्वदेश्वर सिंह का परिवार एक ऐसा परिवार है जो दियारा से सटे सुदूर गांव में शिक्षा का अलख जगाने के लिए एक एकड़ जमीन 2015 में बिहार सरकार के नाम दान कर दी।
इसकी पुष्टि मध्य विद्यालय नवादा सह उत्क्रमित हाईस्कुल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी ने की.मीना कुमारी ने एक वाक्या का जिक्र करते हुए इस परिवार के बड़प्पन की प्रशंसा करते हुए कहती है की स्कूल के लिए जमीन को दान देने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस में
जाने वास्ते मुझ महिला के घर अपनी गाड़ी भिजवाकर रजिस्ट्री किए दिवंगत नर्वदेश्वर बाबू के इकलौते पुत्र अजीत सिंह जी।बताते चले की इस इलाके के लोग नर्वदेश्वर सिंह को नर्वदेश्वर बाबू ही कहते है
स्थानीय ग्रामीण इस स्कूल का नाम अजीत सिंह के इकलौते दिवंगत पुत्र अमितेश बाबू के नाम करने की मांग कर रहे है।फिलहाल परिवार के खास सदस्य समाजसेवी राकेश सिंह ने इसी विद्यालय में बच्चों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए करीब एक दर्जन पंखा लगवाकर परिवार की परंपरा को बढ़ा रहे है।
यह भी पढ़े
सारण डीएम की बड़ी कार्रवाई, 248 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द, 262 से मांगा गया स्पष्टीकरण
हिसुआ थाने में पद स्थिर रोहिणीखोर सब इंस्पेक्टर चढ़े निगरानी के हत्थे
गया में NIA की छापेमारी, पूर्व जिला पार्षद के पति के ठिकानों पर छापा, कागजात भी अपने साथ ले गई टीम