बक्सर में एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर में अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी है। जानकारी के अनुसार गोली सिर के पार कर गई है। वहीं घटना एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर घटित हुई है। परिजनों के अनुसार सारीमपुर मदरसे से युवक वापस आ रहा था।
इस दौरान अचानक तेज आवाज सुनाई दिया। लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि एक युवक सड़क पर गिरा हुआ है। इसके बाद परिजन घायल को बक्सर गोलंबर स्थित विश्वामित्र हॉस्पीटल लेकर गए। युवक की पहचान सारीमपुर निवासी 18 वर्षीय सोनू साह पिता-खालिद साह के रूप में हुई है।घायल का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार झा ने बताया कि युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
ऐसे में उसे तुरंत रेफर करने की आवश्यकता है। प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ही युवक को पटना या बनारस ले जाने की सलाह दी गई है। परिजन युवक को लेकर निकल गए है। औद्योगिक थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि घटना को किसने अंजाम दिया है और किस कारण से इसका पता लगाया जा रहा है। घायल युवक का ना तो कोई पुराना अपराधी इतिहास है और ना ही किसी से किसी दुश्मनी की बात अभी तक पता चल सकी है।
ब्रेकिंग सीतामढ़ी- आगरा लखनऊ एक्प्रेस-वे पर बड़ा भीषण सड़क हादसा,डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर में मारी टक्कर,18 लोगो की मौत,दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,सीतामढी से दिल्ली जा रही थी बस
मरने वालों में मेरठ के दिलशाद, शिवहर के बीटू, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो0 सद्दाम, दिल्ली की नगमा, शबाना, चांदनी, मो0 शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम हैं. वहीं मरने वाले 4 यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है
यह भी पढ़े
गया के ANMMCH में भर्ती बाल कैदी को जबरन ले गए परिजन, सामने से देखते रह गए सुरक्षाकर्मी
जंगल के बीच थी फैक्ट्री, फाड़ते थे दूध और तैयार करते थे ‘जहर’, चुपके से पहुंची टीम तो…
बिहार प्रशासनिक सेवा के 22 अफसरों का तबादला, दो जिलों के DTO का भी ट्रांसफर
मुंगेर में वृद्ध दंपत्ति से लुटपाट का तार जुड़ा है स्मैक के स्मगलिंग से, 4 गिरफ्तार
रघुनाथपुर की रूपा कुमारी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर बनकर प्रखंड का बढ़ाया गौरव
पटना में नट गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, एसयूवी से लूट-डकैती जैसी वारदातों को देते थे अंजाम