ईंट पत्थर फेंकने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दूबौली गांव के एक घर में अक्सर ईंट पत्थर फेंकने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दूबौली गांव निवासी रामायण राय के घर अक्सर रात में ईट पत्थर चलाया जाता है। कभी कभी पटाखा भी फोड़ दिया जाता है।
इसको लेकर पड़ोस के रहनेवाले रविंद्र कुमार के घर से विवाद होते रहता है। रविवार की रात भी कुछ तरह की वारदात हुई जिसके बाद सुबह में कहा सुनी होते होते जमकर मारपीट हो गई।
इस घटना में एक पक्ष के रामायण राय, विनोद राय वकील राय एवं दूसरे पक्ष के कुंती देवी अरविंद कुमार एवं रविंद्र कुमार घायल हो गए। सभी घायलो को उपचार पीएचसी में किया जहां गंभीर रुप से घायल वकील राय, कुंती देवी एवं रविंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए छपरा रेफर कर दिया गया।
घटना को लेकर दोनों पक्षो द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
संत आसारामजी बापू के अवतरण दिवस पर सीवान शहर में निकला संर्कीतन यात्रा
गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में समाज के उत्थान पर चर्चा
बाराबंकी की खबरें – मारफीन तस्कर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र