चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यपथ स्थित सदरपुर गांव में रविवार को अचानक लगी आग से एक झोपड़ी नुमा मकान और एक पुआल का ढेर जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदरपुर गांव के स्व रामयश सिंह के पुत्र विनय कुमार सिंह का झोपड़ी नुमा घर में रविवार को चिंगारी से अचानक आग लग गयी। नतीजतन झोपड़ी में रखी चौकी, कुर्सी, पांच क्विंटल गेहूं, गद्दा, रजाई,और कंबल सहित अन्य सामग्रियां जलकर राख हो गयी। नुकसान संपत्ति करीब 50 हजार रुपये की बतायी जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड के जवानों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो और भी घर जलकर स्वाहा हो जाते। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह, अंचित प्रकाश रंजन, लालबाबू सिंह, रंजीत सिंह, राजीव कुमार रंजन,हरेंद्र प्रसाद, अंकुश सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने आग पर काबू करने म़े भरपूर मदद की।
यह भी पढे
सिधवलिया प्रखंड में रविवार को कोरोना बम फूटा
पचरुखी के मन्द्रापाली में 11 पीस अंग्रेजी शराब जप्त 2 कारोबारी फरार
खोरीपाकड़ मठ के मठाधीश जय गोपाल दास ने त्यागा शरीर
#मोतीहारी:सदर अस्पताल मोतीहारी में बिहार सरकार के मंत्री ने किया टीका उत्सव की शुरुआत।