ढिबरी से लगी आग में तीन बकरी सहित झोपड़ी जलकर खाक,एक बच्चा झुलसने से जख्मी

+

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ढिबरी से लगी आग में तीन बकरी सहित झोपड़ी जलकर खाक,एक बच्चा झुलसने से जख्मी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मछगरा खान टोला में सोमवार के देर रात्रि में राजेश मांझी के झोपड़ी नुमा घर में ढिबरी से आग लगने से घर जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारण झोपड़ी में बांधी गई तीन बकरी के झुलसने से मौत हो गई है तथा सो रहा बच्चा झुलस गया। बच्चे का इलाज परिवार वाले निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है।झुलसा बच्चा बलिराम कुमार बताया जा रहा है।अगलगी के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि में भोजन करने के बाद परिवार के सभी लोग ढिबरी जलाकर सो रहे थे तभी एका एक आग की लपट पूरे घर में उठने लगी । नींद खुलने पर अपनी जान बचाकर भागे तब तक बच्चा का हाथ झुलस गया।आननफानन में बच्चे का इलाज कराने में लग गए तबतक झोपड़ी में बांधे तीन बकरी सहित सभी समान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया गया । आग बुझाने के दौरान तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए ।इस संबंध में सीओ युगेश दास ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है । घर में रखे अनाज , विस्तार , कपड़ा , बर्तन साइकिल आदि जल गए है ।

यह भी पढ़े

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आई.सी.डी.एस. की समीक्षात्मक बैठक

नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारम्भ 

वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण नहीं हुआ टीकाकरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!