मुजफ्फरपुर के आशुतोष शाही हत्याकाण्ड में एक पूर्व वार्ड पार्षद गिरफ्तार
पहले से थी उसकी मौजूदगी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पुलिस का कहना है कि आशुतोष शाही और उनके बॉडीगार्ड की हत्याकाण्ड में आशुतोष के परिजनों का बयान दर्ज कर रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय घटनास्थल पर पूर्व वार्ड पार्षद मौजूद था। लोगों ने कहन है कि वारदात के समय लोगों ने उसे देखा है। इसके बाद पुलिस को विशेष टीम ने उसे उठा लिया। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही
जांच में जुटी हैं कई टीम
पटना STF की टीम मुजफ्फरपुर पहुंचकर जांचपड़ताल कर रही है। इस संबंध में मुजफ्फरपुर SSP ने बताया कि एसआईटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही 6 अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना को लेकर काफी गंभीर है और बहुत तेजी सेहर एक पहलू की जांच की जा रही है।
फोरेंसिक टीम भी अपना काम कर रही है। इसके अलावे जो सूचना तंत्र है वह भी काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। आशुतोष शाही अपने अधिवक्ता डॉलर के घर पर किसी मामले पर विमर्श कर रहे थे। तभी अचानक 6 की संख्या में अपराधी घर में घुसे और अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। वहां मौजूद पांच लोगों पर एक-एक कर गोली चलाने लगे। इससे पहले कि आशुतोष शाही के बॉडीगार्ड संभल पाते हमलावरों ने दोनों बॉडीगार्ड को भी गोली मार दी।
आशुतोष शाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बॉडीगार्ड ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई
तीन सप्ताह पहले भी हुई है प्रॉपटी डीलर की हत्या
तीन सप्ताह पहले भी मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर में चल रहे एक पार्टी के दौरान प्रॉपटी डीलर राजीव कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही राजीव कुमार सिंह की मौत हो गई थी।
परिजनों ने इनको बनाया आरोपी
जमीन कारोबारी आशुतोष हत्याकांड में परिवार वालों ने छह के खिलाफ कराया FIR दर्ज कराया। उन आरोपियों में मंटू शर्मा, गोविंद कुमार, धनंजय ओंकार, विक्रांत कुमार उर्फ बिक्कु शुक्ला, सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर अधिवक्ता और वार्ड संख्या 44 के पूर्व पार्षद शेरू अहमद शामिल हैं।
यह भी पढ़े
आलराउंडर रीतू सागर को क्रिकेट का स्पोर्ट्स शू प्रदान करते आकाश मिश्र
काशी पहुंची आदि विशेश्वर की डोली
फेसबुक पर कोलकाता की युवती को दो बच्चों के पिता से हुआ प्यार, शादी करने के बाद पहुंच गए हवालात