दहेज प्रथा के बिरुद्ध लखना गांव के गुरु रविदास आश्रम में निःशुल्क आदर्श विवाह हुआ आयोजित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के मनोरपुर झखरी पंचायत के लखना गांव में एक छोटा दलित बस्ती है।इस बस्ती में लगभग बीस से तीस घर है डेढ़ सौ से अधिक लोग निवास करते है। निवास करने वाले लोग भले गरीब है लेकिन समाज के कुरीतियों के बिरुद्ध हमेशा एकरूपता बनाकर संघर्ष करते है।
यह बस्ती पूरे प्रखण्ड में एक मिशाल के रूप में है।डॉ भीम राव अम्बेडकर संघर्ष समिति के तत्वधान में सचिब देवेंद्र राम ने एक टीम बनाकर समता मुल्क समाज की स्थापना,भूर्ण हत्या,दहेज प्रथा मृत्युभोज, अशिक्षा के बिरुद्ध आगे कदम बढ़ाया है।जो आज जमीन स्तर पर दिख रहा है।जिला के यह एकलौता टोला है जहाँ अब मृत्युभोज नही खिलाया जाता है।अम्बेडकर जयंती व गुरु रविदास के जयंती पर नाटक का मंचन कर भूर्ण हत्या,दहेज प्रथा अशिक्षा छुआछूत जाति धर्म नशा के बिरुद्ध लोगो को जागरूक कर रहे है।
गुरु रविदास आश्रम में गरीब असहायों को अपने निजी खर्च से निःशुल्क आदर्श विवाह आयोजित कर दहेज प्रथा के बिरुद्ध लोगो को जागरूक करते है।कई दिबयांग बच्चो को ट्राइसाइकिल,मेधावी गरीब लड़को को किताब पोशाक खरीदकर देते है।जिसकी सराहना पूरे प्रखण्ड के लोग करते है।
शुक्रवार को गुरु रविदास आश्रम लखना के परिसर में निःशुल्क आदर्श विवाह आयोजित कर मनोरपुर गांव के नागेंद्र साह की पुत्री प्रियंका कुमारी व भेल्दी समस्तपुरा गांव के कलदेव साह के पुत्र रौशन कुमार के साथ शादी कराया गया।मंगल गीत संगीत के साथ शादी अम्बेडकर रीति रिवाजों से सम्पन्न हुआ,
दोनों गरीब परिवार से थे।डॉ भीम राव अम्बेडकर संघर्ष समिति के सचिव देवेंद्र राम द्वारा दोनों पक्ष के लोगो के लिए भोजन नाश्ता कपड़ा बिदाई के मिठाई समेत विवाह के सभी खर्चो का वाहन किया।इन्होंने कहा कि दहेज प्रथा समाज के सबसे बड़ी कुरीतियां है।
गरीब असहायों लोगो का पैसा के अभाव में विवाह नही कर पाते है,हमारी कमिटी ने आह्वान किया है कि जो भी जाति धर्म के लोग रविदास आश्रम से विवाह करते है उनका सारा खर्च कमिटी द्वारा किया जाएगा।
इस मौकेपर संतोष राम,रमेश कुमार,श्रवण कुमार,अमर नाथ कुमार,दूधनाथ राम मुकेश पहलवान समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन मनरेगा पीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक
गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब बिपरजॉय राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है।
पटना SSP की क्राइम मीटिंग में थानेदारों को फटकार:जारी होगा शोकॉज नोटिस
महावीरी विजयहाता के छात्रों ने एनईईटी (नीट)2022 की परीक्षा में मचाई धूम