एम्बुलेंस के चपेट में आने से एक लड़की बुरी तरह घायल
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
एसएच 73 अमनौर भेल्दी मुख्य पथ के बीच अपहर गांव के पास एम्बुलेंस के चपेट में आने से एक लड़की बुरी तरह घायल हो गई।घटना रविवार की रात्रि की है।स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित थे,बच्ची के लेकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे छपरा रेफर कर दिया।
घायल लड़की अपहर गांव के सिकंदर राम की 7 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी बताया जाता है।ग्रामीणों का कहना है कि लड़की सड़क किनारे घर के सामने खरी थी।अमनौर की तरफ से तेज गति में आ रही एम्बुलेंस लड़की को ठोकर मारते हुए तेज गति से निकल गए,घटना को सुन ग्रामीण बीच
बचाव के लिए दौरे,खून से लतफत देख लोग आक्रोशित हो गए,घण्टो सड़क मार्ग को अवरुद्ध रखा,बाद में प्रबुद्ध लोगो के समझाने बुझाने के बाद लोग मार्ग से लौट गयेǃ
यह भी पढ़े
वाराणसी में इमाम हुसैन की याद में शिवाला से निकाला गया ताज़िये का जुलूस, दो साल बाद मिली परमिशन
आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन,कैसे मिलेगा आपको फायदा.
दूसरे दिन हाईस्पीड में दौड़ी नामांकन एक्सप्रेस