कानपुर जा रही युवती पटना जंक्शन से अगवा,ऐसी हालत में मिली की देखने वाले भी हो गए शर्मसार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां सड़क पर एक युवती बेहोश हालत में मिली है। युवती के बदन पर कपड़े नहीं के बराबर और अस्त-व्यस्त थे। मुहल्ले के एक युवक ने उसे देखा तो आसपास के लोगों ने कपड़े से उसका बदन ढका। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस उसे तत्काल लेकर पटना मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (पीएमसीएच) चली गई। अस्पताल में होश में आने के बाद युवती ने पुलिस को बताया है कि वह ओडिशा के भुवनेश्वर से उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर किसी ट्रेन से जा रही थी। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।
महिला थाना प्रभारी कुमारी सहचरी के मुताबिक युवती ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। उसने बताया कि पटना जंक्शन पर अपनी पानी लेने के लिए अपनी ट्रेन से उतरी थी। जब तक वह नल से पानी लेकर वापस लौटती, उसकी ट्रेन खुल चुकी थी। महिला ने बताया कि चलती ट्रेन पकड़ने के दौरान वह गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद उसको कुछ होश नहीं है। पुलिस के मुताबिक उसको आर्ट कॉलेज के पास से बरामद किया गया है। बुद्धा कॉलोनी थाना ने उसे अस्पताल पहुंचाया था और इसके बाद मामला महिला थाना को ट्रांसफर कर दिया गया। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
ऐसी चर्चाएं थी कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर स्टेशन से अगवा किया गया। हालांकि किसी के द्वारा नशीला शीतल पेय पिलाए जाने की बात से युवती ने फिलहाल इंकार किया है। युवती से दुष्कर्म हुआ है अथवा नहीं डाक्टर इसका पता लगा रहे हैं। ओडिशा निवासी 27 वर्षीय युवती शुक्रवार को ट्रेन से भुवनेश्वर से कानपुर जा रही थी। इसी दौरान वह पटना जंक्शन पर पानी लेने उतरी थी। रात करीब 10 बजे यह युवती बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र स्थित आर्ट कालेज के समीप बेहोश पड़ी मिली थी। अस्पताल में तड़के करीब चार बजे उसे होश आया। फिलहाल महिला थाना प्रभारी युवती का बयान दर्ज कर रही हैं।
यह भी पढ़े
क्यों कायस्थ 24 घंटे के लिए नही करते कलम का उपयोग
06 नवम्बर दिवस विशेष – युद्ध तथा सेना संघर्षों में पर्यावरण शोषण की रोकथाम हेतु अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
वृद्धाश्रम में निराश्रतजनो संग विश्वकर्मा महासभा ने बांटी दिवाली की खुशियां
नौगढ़ में घटित हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंधाया ढांढस
प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन मिश्र के अवतरण दिवस पर कोलेस्ट्रोल जांच शिविर का आयोजन