दवा कराकर लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत,दो घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया -मीरगंज मेन रोड के दुधहीं बारी मोड़ के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से यूपी की एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे की बतायी जाती है। वहीं इस सड़क दुर्घटना में उसके पिता औल मामा बुरी तरह घायल हो गये।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर से इलाज कराकर यूपी के कुशीनगर जिला के तुमकुहीं थाना क्षेत्र के तुम्कुहीं रोड के इंतेज़ार अहमद उर्फ लल्लू मियां अपनी पुत्री सुहाना खातून(20) और साले मंटू अहमद उर्फ किस्मत मियां के साथ अपने घर तुम्कुहीं रोड बाइक से लौट रहे थे।उनकी बाईक बड़हरिया थाना क्षेत्र के दुधहीं बारी मोड़ के समीप लकड़ी बाजार की ओर जा रहे बालू व सीमेंट से लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी।
इस सड़क हादसे में युवती सुहाना खातून का सिर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया।जिससे उसका सिर कुचल गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।वहीं युवती के पिता इंतेजार अहमद व बाइक चला रहे उसके मामा मंटू अहमद गंभीर रुप से घायल हो गये।घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई शशिभूषण कुमार और एसआई एके गहलोत के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों समझा -बुझाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पंचनामा बनाकर पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया। जबकि घायलों को स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया। जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। इधर, घटनास्थल पर गोपलगंज से पहुंचे युवती के मौसा रेयाज अहमद ने पुलिस के ढाई घंटे विलंब से पहुंचने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस मंगाने की जगह टेम्पो से शव को पोस्टमार्टम से भेजा गया।इससे नाराज लोगों ने कुछ देर प्रदर्शन भी किया। बहरहाल, दवा कराकर अपने घर लौट रही युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं उसके पिता और मामा बुरी तरह जख्मी हो गये।
यह भी पढ़े
अपराध पर नियंत्रण करने के लिए एसडीपीओ फिरोज आलम ने दी चेतावनी
सहकारिता मंत्री के केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी हुआ गिरफ्तार
NIA: ISIS के दो आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 8 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, पॉइंट्स में जानिए अहम फैसले
गया का फरार अपराधी वर्धमान से गिरफ्तार
बिहार में इस शख्स ने छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई, बोला- क्या अफसर बनते मुझे धोखा दे दे
मुजफ्फरपुर की ग्रामीण बैंक की शाखा में हथियारों के बलपर 9.40 लाख की लूट, चौकीदार घायल
बोनट पर लटकी महिला, पुलिस ने चला दी कार, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
प्रेमिका पर प्रभाव डालने के लिए पहनी थी वर्दी, क