महावीरी विजयहाता में ‘गणित दिवस’ पर गणितज्ञ रामानुजन जयंती का हुआ भव्य आयोजन

महावीरी विजयहाता में ‘गणित दिवस’ पर गणितज्ञ रामानुजन जयंती का हुआ भव्य आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान  (बिहार):

‘गणित दिवस’ के अवसर पर स्थानीय विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में विश्वप्रसिद्ध, महान भारतीय गणितज्ञ, श्रीनिवास आयंगर रामानुजन की जन्मजयंती का भव्य आयोजन सोमवार को किया गया । इस जन्मदिवस (22 दिसंबर) को देश भर में ‘गणित दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर छात्र – छात्राओं के बीच चित्रकला, प्रदर्श (मॉडल), प्रश्नमंच (क्विज) तथा भाषण की प्रतियोगिताओं के विविध कार्यक्रम भी किए गए।

इन आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही श्री रामानुजन के जीवन-दर्शन पर एक भव्य सेमिनार का भी आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने श्री रामानुजन के एक से बढ़कर एक अनोखे आविष्कारों पर विस्तृत चर्चा की और देश के लिए उनके अतुल्य योगदान को नमन किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में पधारे विशिष्ट अथितिगण विद्यालय के सचिव एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह तथा मुख्य अतिथि के रूप में कोषाध्यक्ष पारस‍नाथ सिंह, सुभाष सिंह द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया।

इसके पश्चात् सेमिनार को संबोधित करते हुए महावीरी विद्यालय के गणित विषय-प्रमुख आचार्य डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि श्री रामानुजन ने जीवन की विपरीत परिस्थितियों में भी गणित के क्षेत्र में जो योगदान दिया, उसकी जितनी सराहना की जाय, कम है ।

इस अवसर पर विद्यालय के गणित विषय के आचार्यों – रामनाथ सिंह, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, रजनीश राजा, नवनीत कुमार, अभिषेक कुमार, सुखनन्दन कुमार आदि ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई। विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में भैया-बहनों को बहुत बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएँ देते हुए कहा कि श्री रामानुजन गणित के अवतार थे।

उन्होंने गणित के क्षेत्र में अपने परिचय को वस्तुतः भारत का परिचय बताया। सभी भैया-बहन इनसे सीख लें व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें , आज के दिन यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विद्यालय के कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारस‍नाथ सिंह ने कहा कि श्री रामानुजन ने अपने प्रतिभा एवं लगन से न केवल गणित के क्षेत्र में अद्भुत आविष्कार किये, वरन वैश्विक गणित-विज्ञान मंच पर भारत को अतुलनीय एवं गौरवशाली स्थान भी प्रदान कराया।

मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव एवं आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर संस्कार केंद्र के भैया-बहनों ने भी भी बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया और पुरस्कार प्राप्त किए। इस कार्यक्रम का आयाम बढ़ाते हुए विद्यालय की बहनों द्वारा गणितीय आकृतियों के सुस्वादु पकवानों के विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए थे, जिनका अतिथियों एवं आचार्यों सहित भैया-बहनों ने भी भरपूर आनंद उठाया। संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े

हरिजन एक्ट एवं हत्या के मामले में फरार अमरपुरा गाँव के एक व्यक्ति  गिरफ्तार  

सीएम योगी ने पूर्व पीएम भारतरत्न चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयन्ती पर किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित किया

 सीवान की खबरें : चैनपुर बाजार में  केनरा बैंक के शाखा का हुआ उद्घाटन

अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग

औरंगाबाद में CRPF के गश्ती दल को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 4 प्रेशर IED बरामद

सोने की चेन झपटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!