अखण्ड अष्टयाम को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
राम नवमी के दिन माता बैष्णव देवी गुफा मंदिर परिसर में आयोजित अखण्ड अष्टयाम को लेकर शनिवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।हजारों कलश के साथ श्रद्धालु महिला पुरुष डीजे बाजा घोड़ा के साथ हाथों में पताखा लिए लाल पीले गेरुआ वस्त्र से सुशोभित होकर सर पर कलश लिए मन्दिर परिसर से निकले।
सभी जय माता दी,जय माता दी,जय भवानी ,हर हर महादेव का नारा गुंजयमान हो रहा था।धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो,गौ की रक्षा हो,मानव का कल्याण हो कि नारा लगा रहे थे।अमनौर बाजार होकर मंगल बाजार होते हुए सभी पुरवारी पोखरा पहुँचे,जहाँ आचार्य उमा नाथ मिश्रा ने बरुन देव का आहवान कर मंत्रोउच्चारन के साथ जलभरी कराई।
इस मौके पर पुजारी बीरेन्द्र तिवारी,मेघनाथ प्रसाद,पूर्व मुखिया राजद नेता बिजय विधार्थी, बिनोद कुशवाहा,नितेश कुमार सिंह,शशि भूषण तिवारी,धर्मेंद्र कुशवाहा,आदि उपस्थित थे।इधर मेघनाथ प्रसाद ने कहा कि 15 फिट उच्चा राम जी का मूर्ति मन्दिर परिसर में स्थापित किया गया है,जो राम नवमी के दिन बाजारों में भब्य जुलश निकाली जायेगी।
यह भी पढ़े
चर्चित IPS अफसर रामचंद्र खान का निधन.
इस जवान से क्यों थरथर कांपते हैं आतंकवादी, अब तक 58 को कर चुके हैं ढेर.
मदरसों की बढ़ती संख्या से क्यों है खुफियां एजेंसियां चौकन्ना?
मुफ्त की राजनीति से कैसे लगेगी लंका?
आठ महीनों में आठ मुखिया का क्यों हुआ मर्डर?