शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पचरुखी प्रखंड के कुंड सुपौली गाँव स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर मे शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा शिव मंदिर से निकलकर बरहिमा, झझवा, महम्मदपुर मोड़ तथा खोरमपुर होकर डुमरिया गंडक नदी मे जल भरकर पुन: सुपौली शिव मंदिर पर पहुँची l कलश यात्रा मे हाथी, घोड़े, बैंड बाजे तथा झाँकिया काफ़ी शोभा बढ़ा रहै थे l हजारों श्रद्धांलुओं ने जय शिव और हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे l
कलश यात्रा मे लगभग पांच हजार कन्याओँ ने भाग लिया l महायज्ञ के सक्रिय सदस्य मदन पटेल और लालबाबू पटेल ने बताया कि यह महायज्ञ सात दिनों तक चलेगा जिसमे पूजन हवन, रामलीला, प्रवचन व खेल तमाशे होंगे l कलश यात्रा मे मुख्य रूप से बृजकिशोर सिँह, हरेंद्र तिवारी, धनंजय सिँह, गुड्डू सिँह, गोलू सिँह, शैलेश सिँह सहित हजारों श्रद्धांलू शामिल थे l
- यह भी पढ़े…..
- पिस्टल लहराते ऑर्केस्ट्रा के नर्तकियों के साथ डांस का वीडियो वायरल
- शादी के चालीस बाद गवना- दोंगा कराने जा रहे 65 वर्षीय दुल्हे को देख लोग हो गये दंग
- कौन है ये पूजा सिंघल, जिसके 20 ठिकानों पर पड़े छापे,मिले 25 करोड़.
- छात्रा अपने शिक्षक को ही लेकर हुई फरार,क्या है पूरा मामला?
- सबिता पब्लिक स्कूल को मिली सरकारी मान्यता खुशी की लहर