सात दिवसीय महा मारुति हनुमत नंदन प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकली गई भव्य कलश यात्रा
हजारो की संख्या में महिला पुरुष बिभीन्न परिधानों में सुसज्जित होकर हुई शामिल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के मनोरपुर झकरी पंचायत स्थित पकड़ी दीह गांव में संत शत्रुध्न दास के तत्वधान में हनुमान मंदिर नव निर्माण को लेकर सात दिवसीय महा मारुति हनुमत नंदन प्राण प्रतिष्ठा महा यज्ञ का आयोजन किया गया।अयोध्या में राम लाला के स्थापित मूर्ति के उप्लक्षय में यज्ञ आयोजित है।
यज्ञ को लेकर बुधवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।पूर्व बिधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के साथ पांच सौ इकक्यावन कलश के साथ भारी संख्या में गांव की महिलाओं पुरुषों बृद्ध बच्चे बिभीन्न परिधान में सुसज्जित होकर यात्रा में भाग लिया।हाथी घोड़ा ऊँट गाजे बाजे के साथ लोग हाथों में बड़े बड़े पताखा लिए चल रहे थे।
सभी जय श्री राम जय हनुमान धर्म की जय होअधर्म की नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो का जय जय कारा कर रहे थे।पांडेय टोला दुखन मोर होते हुए शेखपुरा तलाब के तट पहुँचे जहाँ आचार्य पंडित अजय कुमार तिवारी के मंत्रोउच्चरन से जलभरी की रश्म अदा हुई।
पूजा कमिटी के अध्यक्ष चन्देश्वर पाण्डेय कुलदीप महासेठ, पिंटू तिवारी उपाध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर कोषाध्यक्ष मुनमुन ठाकुर उमेश ठाकुर पसुपति ठाकुर भगवान साह मुखीया ई प्रतीक बिजय साह तारकेश ठाकुर शिव नारायण राम रविनद्र राय बालेश्वर सिंह सिपाही राम सुदीश्वर पाण्डेय शिव जी सिंह हेमंत ठाकुर उमेश ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे।इस दौरान पूर्व बिधायक शत्रुध्न तिवारी ने सैकड़ो श्रद्धालोओ को अंग वस्त्र से समानित किया।
यह भी पढ़े
रोगी कल्याण समिति को परिवर्तित कर जन आरोग्य समिति के रूप में मिल रहा है बेहतर परिणाम
यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें : डीजीपी प्रशांत कुमार ने लिया चार्ज
सेवानिवृत्त शिक्षक सह डीडीओ की विदाई समारोह पूर्वक हुई
45 वी जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन लीग क्वार्टर फाइनल एवम सेमीफाइनल मैच हुआ
पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा
एकमा विधायक ने अग्निकांड पीडित परिवार को सहयोग प्रदान किया
मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल