प्राण प्रतिष्ठा व अखण्ड अष्टयाम को ले भव्य कलश यात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना के रायपुरा बाजार स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और 24 घंटे की अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा बुधवार को डीजे बैण्ड बाजा हाथी घोड़े के साथ निकाली गई।
सैकड़ो महिलाएं व पुरुष लाल पिले वस्त्रों से सुसज्जित हो कर मन्दिर परिसर से रायपुरा और गड़खा बाजार होते हुए गण्डकी नदी किनारे सूर्य मंदिर परिसर में पहुँचे जहाँ ब्राह्मणों ने गंगा नदी से लाए जल को कलश में भरवाया। जय श्री राम हर हर महादेव जय बजरंगबली जयकारे से माहौल भक्तिमय बने हुई थी।
कलश यात्रा बाजार घूमते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। कलश यात्रा में राम लक्ष्मण और सीता के सीता हनुमान आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। मौके पर श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी, मुखिया आरती देवी, मुखिया पति सह समाजसेवी मदन सिंह, पैक्स अध्यक्ष बच्चा सिंह,जदयू के युवा नेता राहुल सिंह,आचार्य अजय त्रिपाठी, अनिल
पाण्डेय, कृष्णानंद दुबे, राजद नेत्री पूनम राय, शंभू सिंह,जितेंद्र प्रसाद, ब्रिज बिहारी सिंह, शेषनाथ सिंह, बजरंग बाबा, अमरजीत माझी, सत्येंद्र माझी आदि उपस्थित थे।बता दे कि मुखिया आरती देवी द्वारा अपने निजी जमीन पर भव्य मंदिर का निर्माण कराई गई।
आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम प्रारम्भ होंगी। पूर्णाहुति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन होगी।
यह भी पढ़े
कॉरपोरेट अकाउंटिंग में उज्जवल कैरियर पर पटना में हुआ गंभीर मंथन
भाकपा माले ने देशव्यापी आह्वान पर, महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
एटीएम कार्ड बदलकर उच्चको ने खाता से चालीस हजार रुपया उड़ाया