मुहम्मद साहब के जयंती पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड में पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम का जयंती हर्षोहुल्लास के साथ मनाया गया।सोमवार को मुहम्मद साहब के जयंती के मौके पर गाजे बाजे के साथ भब्य शोभायात्रा निकाली गई।अमनौल हाई स्कूल से चलकर जामा मस्जिद तक गए।आज के दिन मुसलमानों के लिए यह महीना रबी अल -अव्वल इस्लामी इतिहास में सबसे खास होती है।
क्योंकि इस महीने में पैगम्बर के जन्म से मानवता को आशीर्वाद मिलने की बात कही जाती है।मुसलमानों भाइयो का कहना है कि अरबो फारसियो और रोमनों से शुरू करके अज्ञानता और उत्पीड़न के अंधेरे से तौहीद और सच्चे और न्याय और शांति के प्रकाश की ओर ।उनका जन्म दुनिया के लिए एक दया था।
इस मौके पर मो मनसाद,खुर्शीद आलम,मो शेराज मो अल्लाउद्दीन लालमहमद,नैमुदिन, अब्दुला, भोला मियां, नसरूदीन मियां, जैनुदि न मियां खलील मियां समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
शांंति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़हरिया महावीरी मेला संपन्न
गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम आयोजित