आरक्षण वापसी के लिए 13 अप्रैल को गांधी मैदान में महाजुटान
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के सदर प्रखंड में स्थित हिमालय होटल में पान समाज की हाँको रथ हम पान है। हिमालय राज की अध्यक्षता में आरक्षण वापसी के लिए पटना के गाँधी मैदान में 13 अप्रैल को 13 लाख पान समाज का महाजुटान पर अहम चर्चा हुई । पटना के गाँधी मैदान में पान समाज की आरक्षण वापसी के लिए आंदोलन की एक विशाल रैली 13 अप्रैल को होगी।
जिसमें 13 लाख पान महाजुटान पार्टी को ऐलान व गाँधी मैदान में एकत्रित होकर अपना खोया हुआ आरक्षण छिनने का संकल्प लेगी।
इस मौके पर मांझी प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार,घनश्याम प्रसाद,कृष्ण कन्हैया ,प्रदीप कुमार,गुड्डू कुमार,लालबाबू प्रसाद,राजेश कुमार,अमित कुमार,रवि कुमार,पप्पू कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार में सीवान के लाल व जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर की 28वें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली
मशरक की खबरें : गोपालगंज में अमित साह के जन सभा में शामिल होने मशरक से गये कार्यकर्ता
सीएम नीतीश देश के शक्तिशाली 100 लोगों में 21वें नंबर पर!
सीवान की खबरें : श्रीराम कथा को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा
हम इधर से उधर चले गए थे,अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे-नीतीश कुमार
रघुनाथपुर : नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष पर समाजसेवी राकेश सिंह ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं