प्राणप्रतिष्ठा के बाद निकाली गयी भव्य शिव बरात,हुआ भंडारे का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के तेतहली-मननपुरा गांव के नवनिर्मित शिवमंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से शिव बरात निकाली गयी। इस प्रकार तीन दिवसीय शिव प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न हो गया। गुरुवार को महाशिवरात्रि के दिन नवनिर्मित शिवालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया ।सबेरे से ही महादेव के जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ के नवनिर्मित शिवमंदिरो में उमड़ने लगी। शिवमंदिर में भोलेनाथ का रुद्राभिषेक और शृंगार भी किया गया। आचार्य पंडित जयप्रकाश तिवारी और आचार्य पं गौरव मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की आराधना करने से श्रद्धालुओं को उनकी
कृपा मिलती है। पूरे साल मनोकामना पूरी होती है और सभी कार्य सिद्ध होते हैं।शिवमंदिर परिसर हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान रहा। शिवमंदिर में अखंड कीर्तन और अष्टयाम आयोजित किए गए। इस शिवमंदिर के परिसर स्थित मंदिर से शिव-पार्वती विवाह को लेकर झांकी बारात निकाली गई। जो शिवमंदिर परिसर से सत्यनारायण मोड़,मननपुरा होते हुए पूरब टोला तेतहली-मननपुरा स्थित शिवमंदिर परिसर में पहुंचा। इस अवसर पर गाजे-बाजे,हाथी-घोड़े के साथ निकली भव्य शिव बरात में बच्चे, महिलाएं, युवतियां, ग्रामीण आदि हर हर महादेव, जय श्रीराम, ओम नम:शिवाय के नारों के साथ गांवों का भ्रमण किया। इस महायज्ञ में तेतहली और मननपुरा के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर मुखिया पति हरजीत मांझी,मुंशी सिंह,अक्षय सिंह, रामप्रवेश सिंह,लालबाबू यादव,जगलाल प्रसाद, भारद्वाज कुशवाहा, जगन्नाथ साह,मोहन साह, सुरेंद्र सिंह,मंकेश्वर सिंह, दीनानाथ सिंह,राजनारायण सिंह,मुल्कराज यादव,बादशाह प्रसाद, गौरव सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।
प्रीतिभोज और भंडारा जुटे श्रद्धालु
तेतहली-मननपुरा शिवमंदिर परिसर में अष्टयाम के साथ प्राणप्रतिष्ठा के प्रीतिभोज और भंडारे आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया। नवनिर्मित शिव मंदिर में गुरुवार की शाम को प्रीति भोज और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
पत्नी से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर.
केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स को बड़ी राहत, 1 जुलाई से बढ़कर मिलेगा DA महंगाई भत्ता.
पीएम मोदी की मां हीराबेन को लगा कोरोना टीका, प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी.
बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की जीजा की निमर्मता से हत्या.