जामो बाजार में हाथी-घोड़े के साथ निकाली गयी भव्य कलशयात्रा
* कलशयात्रा के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जामो बाजार में श्री शतचंडी महायज्ञ विराट संघ सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को जामो बाजार चौक स्थित दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। यह कलश यात्रा जामो बाजार होते हुए गफार मोड़,जगदीशपुर, हेतिमपुर,इमिलिया मोड़ होते हुए धमही नदी पहुंची। वहां यज्ञाचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गयी। उसके के बाद धमही नदी से जल भरकर श्रद्धालु इमिलिया मोड़, बीराटोला,लालाहाता,जामो पोखरा होते हुए जामो चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंचे। इस मौके पर कलशयात्रा में पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल थे। हाथी, घोड़े, बैंड
बाजा कलशयात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। जय श्रीराम, हर-हर महादेव, जय माता दी आदि नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। जामो बाजार और आस-पास के सभी गांव भक्ति में डूब गया और पूरा जामो बाजार भक्तिमय था। इस अवसर पर संत श्री चंदनदास उर्फ फलाहारी बाबा(कामाख्या), पं मदन जी परासर(वाराणसी), मुखिया राजेश आनंद राज, सरपंच
निशिकांत ओझा, सरोज गुप्ता,उमा पांडेय, अनिल कुशवाहा, संतोष राम,संदिप शार्मा, सुनील शर्मा, मिथिलेश गुप्ता, लव-कुश कुशवाहा, अमित चौहान, राहुल कुशवाहा,रवि राम,ओसिहर सोनी,शंभू सिंह,अब्बास अली, रमाशंकर साह सहित
सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। कलश यात्रा में शामिल सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।जामो बाजार पंचायत के मुखिया राजेश आनंद राज ने अपने पेट्रोल पंप पर श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया। कलशयात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हो गया।
यह भी पढ़े
सेक्स की भूख बढ़ाने के लिए अरब के राजकुमार कर रहे सोन चिरैया का शिकार, पैसा कमा रहे है इमरान
प्रेमिका को घर से भगाकर ले जा रहा था प्रेमी और रास्ते में दबंगों ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया
दोस्त की गर्लफ्रैंड को शराब पिलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार