जलवायु के अनुकूल कृषि को देखने किसानों का जत्था पिपरा कोठी हुए रवाना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर के बैनर तले एक सौ किसानों का जत्था पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी केवीके के लिए गुरुवार को रवाना हुआ । किसानों के जत्था को कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर की वरीय बैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारीं ने रवाना किया । किसानों के जत्था का नेतृत्व केंद्र के एफ आर एस शिवम चौबे कर रहे थे ।
डॉ अनुराधा रंजन कुमारीं ने बताया कि किसानों का समूह पिपराकोठी केवीके प्रक्षेत्र एवं किसानों के खेतों में जलवायु के अनुकूल की गई कृषि का अवलोकन करेंगें तथा पिपराकोठी के कृषि बैज्ञानिको एवं किसानों से जलवायु के अनुकूल खेती का गुर सीखेगें ।
उन्होंने बताया कि जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित गांव दरौंदा के रामगढ़ा, महराजगंज सिकटिया, गोरियाकोठी सैदपुर और लकड़ी नवीगंज भोपतपुर भरथिया के एक सौ किसानों इसमें शामिल है ।
परिभ्रमण में गए किसान धान की सीधी बुआई के तरीके , मेढ़ में मक्का की खेती करने के तरीके , समुदायिक सिंचाई ,प्राकृतिक खेती के महत्व , समेकित कृषि प्रणाली, बीज प्रसंस्करण इकाई, बांस की खेती , विभिन्न तकनीकों का अध्ययन और कृषि विषयों में जानकारी प्राप्त करेगें । इस भ्रमण से किसानों को अपने कृषि उत्पादन को बेहतर बनाने और जलवायु की अनुकूल कृषि प्रौद्योगिकियों को समझने में मदद मिलेगा ।
यह भी पढ़े
एक बजे ही विद्यालय की छुट्टी कर शिक्षक हुए नदारत
क्या आप भी डरते हैं कालसर्प दोष से? जानिए इसकी सच्चाई पंडित पंकज मिश्रा जी से
बिहार में NRI की पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद
सूर्यदेव सिंह कॉलेज में गोली चलने से दो कर्मी घायल
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: लखीसराय से गिरफ्तार हुआ एक और सेटर, खाते में मिले 16 लाख रुपए