पकड़ी बाजार से देवघर में जल चढ़ाने के लिए कावंरियों का जत्था रवाना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी बाजार से देवघर में जल चढ़ाने के लिए गुरुवार को एक जत्था कांवरिया गेरुवा वस्त्र धारण कर कांवड़ लेकर सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में कुल 22 कांवरिया शामिल थे। जिन्होंने दो लग्जरी वाहनों से यात्रा शुरू की। कांवरियों के अनुसार, वे गुरुवार की शाम सुल्तानगंज से गंगा जल भरने के बाद देवघर बाबा धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।
कांवरिया कमलेश प्रसाद ने बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से लगातार बाबा धाम पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि कड़ी धूप और बारिश। फिर भी, वे उमंग और जोश के साथ अपनी यात्रा जारी रखते हैं। कष्ट होने के बावजूद, उन्हें इस यात्रा से असीम आनंद प्राप्त होता है और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद भी मिलता है। इस जत्थे में मनोज प्रसाद, पप्पु महतो, राकेश कुमार, उमेश महतो, सुनील प्रसाद, चंदन प्रसाद, राजेश बैठा आदि शामिल थे।
सभी ने बताया कि बाबा धाम पहुंचकर जलाभिषेक करने का अनुभव बहुत ही सुखद और आध्यात्मिक होता है। कांवरियों ने कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्हें जो कठिनाइयाँ झेलनी पड़ती हैं, वे बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद के समक्ष नगण्य प्रतीत होती हैं। सभी कांवरियों ने एकमत से कहा कि इस यात्रा में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह की भावना होती है, जो हर साल उन्हें फिर से इस यात्रा के लिए प्रेरित करती है। बाबा धाम पहुंचकर जलाभिषेक करने की परंपरा और उसकी धार्मिक महत्ता उन्हें इस यात्रा के लिए प्रोत्साहित करती है। इस यात्रा में शामिल सभी कांवरियों ने बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की और इस धार्मिक यात्रा को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न करने का संकल्प लिया।
एनडीए कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा स्थित एक निजी विवाह भवन में गुरुवार को दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश ठाकुर ने की जबकि संचालन हरेंद्र कुशवाहा ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय थे।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : हल्की बारिश में निर्माणाधीन नाला ध्वस्त
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कई जिला कप्तानों को घुमाया फोन, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत
01 अगस्त : लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक // पुण्यतिथि
पुलिस बनकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो होमगार्ड जवान सहित 8 गिरफ्तार