संगीता टेक्निकल इंस्टिट्यूट के छात्रों का जत्था राजगीर शैणिक परिभ्रमण के लिए रवाना
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया के संगीता टेक्निकल इंस्टिट्यूट सह डिग्री कॉलेज, कॉलेज रोड़ बड़हरिया के दर्जनों छात्र-छात्राओं का जत्था गुरुवार की सुबह राजगीर शैक्षिक परिभ्रमण के लिए संस्था प्रांगण से बस द्वारा रवाना किया गया। इसको सचिव सह पूर्व प्रिंसपल प्रो रामावतार यादव ने हरी झंडी दिखाकर बस को शैक्षिक परिभ्रमण के लिए राजगीर के लिए रवाना किया।
इस मौके पर निदेशक ईं आलोक कुमार ने बताया कि शैक्षिक परिभ्रमण से छात्रों के गहन चिंतन कौशल को बढ़ाता है।इससे छात्रों को किसी विषय या विषय के बारे में एक अलग दृष्टिकोण से सोचने का मौका मिलता है। इससे सर्वांगीण विकास होता है और छात्रों को नयी ऊर्जा मिलती है।
उन्होंने बताया कि यात्रा दो दिवसीय है। शैक्षिक परिभ्रमण टूर में प्राचार्या पिंकी कुमारी, प्रो राजेश राम, प्रो मुर्तुजा अली, प्रो संतोष कुमार, भूतपूर्व छात्र मो फारूक, बीरबल गिरि, राबड़ी देवी सहित बीसीए और बीबीए की छात्रा अमीना खातून, कशीदा नूर, माही नूर, नेहा तब्बासूम, मुस्कान कुमारी, निधि कुमारी, ब्यूटी कुमारी, शाक्षी, प्रिया तिवारी, रमिता, शाहिना, सुनीता, बुलेट कुमार, गुड्डू कुमार, सचिन, रवि रंजन, राकेश, अजय, विकास, अरुण, मनीष कुमार सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं परिभ्रमण में शामिल हैं।
यह भी पढ़े
मशरक में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक आयोजित, कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं
पानापुर की खबरें : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर निकाला गया जागरूकता रैली
एसडीओ अमनौर बाजार में घूम घूम कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराई
रघुनाथपुर के नेवारी में मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की मौत
सांसद कविता सिंह ने 29 लाख की लागत से बने तीन पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
गोपालगंज की खबरें : विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा
क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?
आज का सामान्य ज्ञान : मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?”