शिक्षक के समर्पण से ही स्वस्थ समाज का होता है निर्माण – विधायक
*बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से खूब लूटीं वाहवाहियां
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के कॉलेज रोड स्थित संगीता टेक्निकल कॉलेज सह डिग्री कॉलेज,बड़हरिया के परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संस्था के निर्देशक ईं आलोक कुमार ने की। मंच का सफल संचालन प्रो ईं फैयाज अहमद ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजद विधायक बच्चा पांडेय, डॉ अशरफ अली, राजद प्रदेश सचिव ओसिहर यादव, डायरेक्टर ईं आलोक कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर विधायक बच्चा पांडेय, डॉ अशरफ अली और राजद नेता ओसिहर यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बीसीए के छात्र-छात्राओं ने अपनी बेहरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया और खूब तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि विधायक बच्चा पांडेय ने कहा को शिक्षक का सम्मान करने से ही स्वसी और बेहतरसमाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में शिक्षा में सुधार कर रही है।
जल्द शिक्षकों की बहाली कर खाली स्थान को भरा जाएगा। राजद प्रदेश सचिव ओसिहर यादव ने कहा कि देश में शिक्षा के निजीकरण का खेल खेला जा रहा है। इसका विरोध करना चाहिए। शिक्षा के निजीकरण होने से गरीब के बच्चे नहीं पढ़ पायेंगे। पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद ने शिक्षण संस्थाओं को तपोस्थली है।उन्होंने बच्चियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यम देने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बच्चियां उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश,समाज और परिजनों का मान-सम्मान बढ़ा रही हैं। डॉ अशरफ अली ने कहा कि शिक्षा बच्चो में संस्कार पैदा करती है। शिक्षक बच्चो को संस्कार के साथ जोड़कर जब शिक्षा देगे तो बच्चे बेहतर प्रदर्शन करें सकेंगे। बच्चों और समाज को गुरु का सम्मान करना चाहिए।
शिक्षक जमील अहमद, जय किशोर सिंह, रवींद्रनाथ सिंह, भोला प्रसाद यादव, बसंत राम, जुल्फेखार अहमद, योगेश्वर त्रिपाठी,, गुलधारी प्रसाद यादव, मन्नान अहमद, शम्भूनाथ यादव, शर्मानन्द प्रसाद, रामवतार यादव,केडी मिश्र,सुनील यादव आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो रामदास यादव, ईं फ़ैयाज़ अहमद, प्रो मुर्तुजा अली, प्रचार्य पिंक्की कुमारी, संगीता देवी,बृजेश पर्वत,अजिंत यादव, बीरबल गिरि, राजेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान आगमन पर पूर्व मंत्री व प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी का हुआ भव्य स्वागत
अपराधियों ने दुकानदार पर चलाई गोली, घायल
अब्राहम लिंकन का शिक्षक के नाम लिखा गया पत्र