बिहार के अररिया में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में NH पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश के अकबरपुर से पूर्णिया जा रही एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना फारबिसगंज के रामपुर के समीप उस समय हुई, जब एक ट्रक का एक्सल टूटने के कारण वह सड़क पर 15-20 मिनट से खड़ा था.
इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. घायलों को तत्काल फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी लोग घायलों की संख्या को देखते हुए अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तुरंत ड्यूटी पर पहुंचे और इलाज शुरू किया. बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकांश यात्री एक शादी समारोह में शामिल होने पूर्णिया जा रहे थे.
बस में दुल्हन भी सवार थी. जिसे हल्की चोटें आईं हैं.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और स्थिति को नियंत्रित किया. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि हादसे में 20-25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, लेकिन अधिकांश यात्री सुरक्षित हैं.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक का एक्सल टूटने से वह सड़क पर रुका था,जिसके कारण यह हादसा हुआ. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए ट्रक और बस की स्थिति की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े
पटना एसटीएफ ने 25 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार, जिला पुलिस टीम को सौंपा
बिहार में प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग, अपराधियों ने सीने में उतार दी गोलियां
विद्यार्थी जीवन त्याग, तपस्या और समर्पण का है-डॉ अशरफ अली
नौ दिवसीय श्रीनारायण विश्वशांति महायज्ञ के जलभरी में आस्था का उमड़ा जन सैलाब
बिहार को बदलने में सभी जाति और धर्म के लोग हो रहे एकजुट
जख्मी के बयान पर छह आरोपी नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी
सर्पदंश से एक युवक की हुई मौत परिजनों में मंची कोहराम