दिवाली की रात एक पैक्स अध्यक्ष व किसान के घर भीषण डाका,राजद नेता पर फेंका बम

दिवाली की रात एक पैक्स अध्यक्ष व किसान के घर भीषण डाका, राजद नेता पर फेंका बम

श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीतामढ़ी जिले के सुरसंड में दिवाली की रात डकैतों ने तांडव मचाया। पांच घरों को निशाना बनाया। जिनमें एक संपन्न किसान सह पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र पाण्डेय के घर भीषण लूटपाट मचाई। सुरसंड थाने के अंतर्गत भिट्ठा ओपी के हनुमाननगर पांडेय टोल में इस किसान के घर से करीब 30 लाख की संपत्ती लूट ली। पैक्स अध्यक्ष के घर से डेढ़ लाख रुपये नकद, 46 भर सोना, चार सौ पीस चांदी का सिक्का, बर्तन, कपड़े वगैरह गया है। डकैतों ने वार्ड आठ व वार्ड नौ में पांच घरों को निशााना बनाया।

हालांकि, दो घर से उनको कुछ हाथ नहीं लग पाया जबकि, दो घरों से सात हजार व चार हजार कैश, मोबाइल वगैरह कुछ सामान ले जा सके। डकैती का हल्ला सुनकर दौड़े राजद के जिला महासचिव लालू प्रसाद यादव पर डकैतों ने दो बम मारे। हालांकि, वे बम की जद में आने से बच गए। डकैत कच्छा-बनियान में थे और चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। दिवाली की रात घर के दरवाजे व अलमीरा, पेटी को खुला रखना शुभ माना जाता है इसलिए भी डकैतों को लूटपाट करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। ये इलाका नेपाल से बिल्कुल सटा हुआ है। समझा जाता है कि डकैती के बाद सभी नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गए। उसी रास्ते के चौर में छह जिंदा बम गांव वालों को मिले हैं, जो सुबह-सुबह खेत की ओर गए थे।

जहां प्लास्टिक के थैले में जर्दा पान मसाला के डिब्बे में रखे छह जिंदा बम बरामद हुए वह इलाका वार्ड संख्या नौ में आता है। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया। वारदात के आधे घंटे के अंदर सुरसंड थाना, भिट्ठा ओपी व चोरौत थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। इलाके के एएसपी प्रमोद यादव भी मुआयना के लिए आ गए। अभी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का डॉग स्क्वॉयड बुलाया जा रहा है ताकि, उसकी मदद से डकैतों का सुराग ढूंढा जा सके।

वार्ड नंबर नौ में उप सरपंच रीना पाण्डेय व भरत पाण्डेय के घर भी लूटपाट मचाई। जाते-जाते वार्ड नंबर आठ में दो मजदूरों- शनिचर राम के घर से सात हजार रुपये नकद, एक मोबाइल व परमेश्वर राम के घर से चार हजार रुपये तथाा कुछ सामान लूट ले गए। लुटेरों के हाथ में हथियार, कुल्हाड़ी, रॉड वगैरह था तथा उनकी संख्या दो दर्जन से ज्यादा बताई गई है। सबकी उम्र 30 से 35 साल रही होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!