सीवान के रघुनाथपुर में फिर हुई भीषण डकैती, डकैतों ने गृहस्वामी के पैर में मारी गोली
बेटी के विरोध करने पर सिर पर रॉड से डकैतों ने मारा, भागने के दौरान डकैतों के चादर व चप्पल छूटे
खोजी कुत्ते की मदद से छूटे चादर व चप्पल सूंघ कर डकैतों को पकड़ने में जुटी पुलिस
10 दिसम्बर को रघुनाथपुर बाजार में दिनदहाड़े हो चुकी है लाखो की लूट.लुटेरे पुलिस की पकड़ से है बाहर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के पतार पंचायत के चंदौली गांव में बीती रात को निडर डकैतों ने एक भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है.डकैती के दरम्यान गृहस्वामी के विरोध करने पर पैर में गोली मार देने की खबर से रघुनाथपुर वासियो की नींद खुली।
डकैती की घटना के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार राजमिस्त्री का काम कर परिवार का गुजर बसर करने वाले 48 वर्षीय मनन चौहान के घर हुई डकैती की खबर सुनकर सभी हतप्रभ थे.लेकिन बाद में मिली खबर पर नजर डाले तो पीड़ित परिवार अपनी बेटी की शादी करने की तैयारी में लगा था.
खरमास उतरते ही दिन बार रखा जाता इस शादी के वास्ते LIC से मिले 50 हजार रुपये को स्टेट बैंक पतार से उतारकर बीते दिन ही मनन चौहान घर लाया था और उसी दिन ही दिव्यांग बेटा मंटू चौहान भी 10 हजार घर लाया था.
इसी को लूटने शुक्रवार की रात को 2 बजे के करीब कुल आठ हथियार बन्द अपराधियों ने करकट के सहारे घर के छत पर चढ़कर आंगन में उतर गए और हथियार के बल पर सभी परिवार वालो को बंधक बनाकर नगद 60 हजार व करीब तीन लाख के गहने (एक विवाहिता बेटी घर आई हैं ) लूटकर ले जाने लगे तबतक गृहस्वामी मनन चौहान ने एक डकैत का कमर पकड़ लिया.
पिता को डकैतों से उलझते देख साहसी बेटी 17 वर्षीय रिंकी भी एक डकैत से उलझ गई.जिसे देख तीसरे डकैत ने मनन चौहान के पैर में गोली मार दी फिर रिंकी के सर पर रॉड से हमला कर गम्भीर रूप से घायल करते हुए डकैत लाखो की सम्पति लूटकर भाग गए।भागने के दौरान डकैतों के चादर व चप्पल छूट गए।
घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में आंदर इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में रघुनाथपुर, एमएच नगर व आंदर थाने की पुलिस पहुच गई और खोजी कुत्ते की मदद से डकैतों के छूटे चादर व चप्पल से डकैती में शामिल डकैतों की पहचान करने में पुलिस जुट गई हैं।
बताते चले कि पिछले महीने के 10 तारीख को रघुनाथपुर बाजार में थाने से सटे 50 गज की दूरी पर एक ज्वैलरी शॉप से हथियार से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 60 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था.घटना के महीना दिन होने के बावजूद मामला का उदभेदन पुलिस नहीं कर पायी है और अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। अब देखना है कि नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या कदम उठाते है यह आने वाला समय ही बताएगा।
यह भी पढ़े
रेल-जल और सड़क मार्ग जोड़ने का बिहार सरकार बनाएगी मास्टर प्लान
अगर आपको लड़की नहीं दे रही है भाव, तो उसे वश में करने का ये है अचूक मंत्र और टोटका, जानिए!
बांका मे ड्यूटी पर जा रही नर्स की गोली मारकर हत्या
घर में होती है मारपीट और लड़ाई तो पास रख ले नमक, फिर होगा कुछ ऐसा की कांप उठेगी रूह