करोना पोजीटिव मिले महामदा गांव के एक घर को बनाया गया कंटमेंट जोन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महमदा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को करोना संक्रमित होने पर
जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार के शाम सी ओ युगेश दास , जे एस एस जितेंद्र कुमार एवं ए एस आई शशि भूषण
कुमार ने प्रभावित घर को कांटमेंट जोन बना दिया है । सी ओ ने बताया कि प्रभावित परिवार
के घर के बीस मीटर के क्षेत्रफल में बांस बल्ला बांध लोगो के आने जाने पर पाबन्दी लगा दी गई है । उन्होंने बताया कि उक्त स्थल पर चौकीदार एवं विकास मित्र की तैनाती भी की गई है । सी ओ ने बताया कि उक्त गांव में इस बात का लोगो को हिदायत दे दी गई है कि अगले आदेश तक
इस परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं जाएगा और बाहरी व्यक्ति भी इस क्षेत्रफल में प्रवेश
नहीं करेगा ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : शिक्षिका के निधन पर शिक्षकों ने किया शोक व्यक्त
कोरोना योद्धा सहित 304 लोगों के एकमा में हुए वैक्सीनेशन
जिले में चौथे चरण का वैक्सीनेशन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है
मस्तीचक सर्वोदय विद्यालय के संस्कृत शिक्षक शशिकांत जी की कोरोना से हो गई मृत्यु
रघुनाथपुर बाजार व टारी बाजार में कोरोना ने जमाया कब्जा.एक दिन में मिले कुल 32 मरीज