बघउत बाबा की पूजा में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
*भक्तों ने की विधि विधान से पूजा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा के पूरब स्थित बघउत बाबा स्थान पर भक्तों ने बघ उत बाबा की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान भक्तों ने नगर-बस्ती और क्षेत्र की शांति एवं समृद्धि की कामना की। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्लपक्ष के दशमी तिथि को कोइरीगांवा में बघ उत बाबा की पूजा -अर्चना श्रद्धा और भक्ति के साथ की जाती है।
इस अवसर मुख्य भक्त बीरन बाबा को बाबा को विशेष आशीर्वाद प्राप्त था। उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा में न केवल पूजा-अर्चना की,बल्कि बघउत बाबा से प्राप्त आशीर्वाद का प्रदर्शन भी किया।उन्होंने गर्म दूध से स्नान किया व आग पर चलकर करतब दिखाया।
बघउत बाबा पर पूजापाठ देखने और बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह मुखियापुत्र बाल्मीकि कुमार अश्विनी, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, मनोज कुशवाहा, मनोज कुमार आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के हवन किया।
वहीं प्रसाद के रुप में खीर चढ़ाया गया। इस मौके पर शंभू कुशवाहा, सुशील वर्मा, साहेब लाल शर्मा,संतू चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
यह भी पढ़े
बिहार: प्रेमी गालिब के प्यार में दीवानी महिला ने करवा दी पति की हत्या, स्कॉर्पियो कार से रौंदा
चौकीदार की बहादुरी से पुलिस के हत्थे चढ़े चार ठगों को पुलिस ने भेजा जेल
पैक्स चुनाव : नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों से हुए नामांकन
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है डेंगू मरीजों का उपचार
मशरक की खबरें : डाक घर मशरक में आधार कार्ड बनना शुरू
पानापुर में पैक्स चुनाव का नामांकन आज से