रघुनाथपुर में 16 और 17 अक्टूबर को निकलेगा विशाल जुलूस
सैकड़ो झांकियो के साथ प्रदर्शित होगा विश्व प्रसिद्ध विजय जुलूस
16 अक्टूबर को मुरारपट्टी तो 17 अक्टूबर को देखे नरहन का जुलुस
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
उत्तर बिहार का यूं कहे तो विश्व प्रसिद्ध दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस जो विगत कई दशको से सीवान जिले के रघुनाथपुर में निकलते रहा है.इस वर्ष भी 16 और 17 अक्टूबर 2024 को सैकड़ो झांकियो के साथ प्रदर्शित होगा विश्व प्रसिद्ध विजय जुलूस।
इस विजय जुलूस को देखने के लिए आस पड़ोस के जिलो सहित पड़ोसी प्रदेश लाखो लोग इस जुलूस को देखने आते हैं। इस जुलूस में पौराणिक दृश्यों के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया जाता हैं।
वहीं आधुनिक दृश्यों के साथ टेक्नोलॉजी एवं हास्य दृश्य भी दिखाई जाती हैं।जुलुस रघुनाथपुर बाज़ार होते हुवे राजपुर खेल मैदान में जाकर समाप्त होती है।
श्रीनारद मीडिया के आप सभी पाठक 16 अक्टूबर दिन बुधवार को मुरारपट्टी तो 17 अक्टूबर दिन गुरुवार को नरहन का विशाल जुलूस देखने रघुनाथपुर बाजार में जरूर आवे।
यह भी पढ़े
सर्प दंश से एक वर्षीय बालिका की हुई मौत, परिजनों में कोहराम
असुरों के नाश व शक्ति प्राप्त करने के लिए करते हैं मां दुर्गा की आराधना : युवराज
सिवान पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा 5 गिरफ्तार
10 लाख फिरौती की रकम लेकर सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस, घर वाले समझ बैठे किडनैपर
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, फेसबुक पोस्ट कर, ली थी हत्या की जिम्मेदारी
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार