स्मृति दिवस मनाने को लेकर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ एवं रमाशंकर गिरि विचार मंच की संयुक्त बैठक सम्पन्न.
श्रीनारद मीडिया मनोज कुमार तिवारी,जलालपुर,सारण.
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ एवं रमाशंकर गिरि विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 19 दिसंबर रविवार को स्थानीय होनेहार किंडरगार्टन नई बाजार छपरा में बैठक किया जाना निश्चित है, जिसमें संगठन एवं विचार मंच से जुड़े संघीय पदाधिकारियों समेत आम बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, रंगकर्मियों की उपस्थिति होनी है।
बैठक में राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक रमाशंकर गिरि की25जनवरी 2021 को आयोजित होनेवाली तीसरी स्मृति समारोह एवं इस अवसर पर संघ की पत्रिका शिक्षा प्रहरी के 30वें अंक के प्रकाशन को अंतिम रूप दिया जाना है।
ज्ञात हो कि राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक का.रमाशंकर गिरि शिक्षक नेता होने के साथ ही एक महान समाज सुधारक ,चिंतक,शिक्षाविद् के साथ ही प्रगतिशील विचारों के अग्रदूत रहे हैं जिनकी प्रेरणा से तिलक-दहेज रहित सैकड़ों शादियाँ हुई है।
आज भी उनसे प्रेरणा लेकर उनका परिवार ,सगे -संबंधी एवं उनके द्वारा स्थापित किये गए संगठन के अनुयायी इस दिशा में काम करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढाने का महती काम कर रहें है।इस आशय की जानकारी बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू एवं संघ के महासचिव तसौवर हुसैन ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
- यह भी पढ़े…….
- मौलाना मजहरूल हक की 155वीं जयंती जसयू ने समारोह पूर्वक मनाया गया.
- इंद्राणी के वकील का दावा, शीना बोरा को जिंदा देखने वाली महिला बयान दर्ज कराने को तैयार.
- गणितज्ञ रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का हुआ आयोजन.
- टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर बड़ा एक्शन,क्या है मामला?