चुनाव कार्य के लिए हाई स्कूल में बनाए जा रहे पंडाल से गिरकर एक मजदूर की मौत
स्कूल में मची अफरातफरी, घंटों प्रशासन ने नहीं ली सुधि
रस्सी बांधने के दौरान 20 फिट उच्चा से गिरने से हुई मौत
भगवानपुर हाट में चुनाव के लिए एकमा से आया टेंट
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय के एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज परिसर में चुनाव सामग्री वितरण को लेकर बनाए जा रहे पंडाल से गिरकर बुधवार एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर के गिरने से स्कूल में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई। मृतक मजदूर सारण जिले के डेरनी थाना के सुनरपुर छोटका बनिया गांव के विश्वनाथ राम का पुत्र शिव कुमार राम था। आननफानन में साथी मजदूर उसे इलाज के तत्काल भगवानपुर सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सिवान ले जाने के दौरान उसकी हालत को बिगड़ते देख साथी मजदूर उसे इलाज के लिए भगवानपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत पर मृतक के साथ काम कर रहा रिश्तेदार मजदूर रोने-बिलखने लगा। साथ काम करने वाले अन्य मजदूर उसे सांत्वना देने में जुटे थे। लेकिन घटना के घंटों बाद तक प्रशासन ने कोई सुधि नहीं ली जिससे प्रशासन के उदासीनता से लोगो के बीच चर्चा होना शुरू हो गया । इस सम्बन्ध में। बीड़ी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित कर दिया गया है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश पर एएसआई आफताब आलम निजी अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।
रस्सी बांधने के दौरान 20 फिट उच्चा से गिरने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
साथ काम रहे मजदूर हरेन्द्र राम, हिमांशु राम, लाल साहब कुमार, मुकेश कुमार, कृष्णा राम ने बताया कि बांस पर चढ़कर रस्सी बांधते समय साथी मजदूर शिव कुमार राम गिर पड़ा। उनलोगों ने बताया कि एकमा के भोला टेंट हाउस के संचालक भोला यादव की देखरेख में चुनाव सामग्री वितरण को लेकर पंडाल बनाने का काम किया जा रहा है।
टेंट निर्माण के दौरान लगभग20 फिट उच्चा बांस बांधते समय वह ऊपर से गिर गया। नीचे ईंटकरण पर गिरने से संभवतः उसे गंभीर चोट लग गई थी। टेंट मालिक भोला यादव ने बताया कि उनके यहां काम करने वाले सभी मजदूर असंगठित क्षेत्र से आते है । मृतक का किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस पंडाल निर्माता द्वारा नहीं कराया गया है ।
मृतक के बहनोई सारण जिले के परसा थाना के बनकरवा निवासी शम्भु राम भी साथ में पंडाल निर्माण का कार्य करते थे । उन्होंने बताया कि मृतक शिव कुमार राम को दो पुत्र बड़ा पुत्र 8 वर्ष का अंकित कुमार , दूसरा 5 वर्ष का आकाश कुमार तथा एक चार वर्ष की पुत्री भी है ।
भगवानपुर हाट में चुनाव को लेकर एकमा से आया टेंट
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
पंचायत चुनाव को लेकर सामग्री वितरण आदि के लिए लग रहे टेंट भगवानपुर हाट प्रखंड का नहीं हैǃ यह एकमा से भोला टेंट को लगाया गया हैǃ जानकारों का कहना है कि भगवानपुर हाट में एक से एक टेंट हाउस है लेकिन एकमा से बुलाने के पीछे राज हैǃ बताते चले कि भगवानपुर हाट बीडीओ एकमा से स्थानांतरित हो कर आये हैंǃ वहां विधानसभा चुनाव कराये है इस दौरान यादव टेंट वाला वहां सब व्यवस्था किया थाǃ वहां से बीडीओ के भगवानपुर हाट स्थानांतरण होकर आने पर उनके द्वारा उसी टेंट को दिया गया है ताकि आपसी सेटिंग दूसरा कोई जान न सकेǃ इसलिए एकमा को भोला यादव को चुनाव में टेंट लगाने को दिया गया हैǃ ऐसे में भोला यादव कोई इंशुरेंस नहीं कराये हैंǃ फिर मृतक परिवार को क्या लाभ मिलेगा यह ईश्वर ही जानते हैंǃ
यह भी पढ़े
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में अफगानी सूखे मेवे का स्वाद ”कसैला” हो गया है,क्यों?
शिव सैनिकों ने बाल ठाकरे की नवीं पुण्यतिथि मनाई
जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला कोविड- 19 टीकाकरण में राज्य में सबसे आगे
जनजातीय समुदायों के बलिदानों को क्यों याद किया जाये?
जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला कोविड- 19 टीकाकरण में राज्य में सबसे आगे