Breaking

सिसवन थाना परिसर में भूमि से जुड़े मामले का निपटारा किया गया

सिसवन थाना परिसर में भूमि से जुड़े मामले का निपटारा किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मारपीट की घटना में युवक घायल

सिसवन विदाई समारोह का हुआ आयोजन

रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार

हसनपुरा के गायघाट में नेत्र जांच शिविर हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सचिन पाण्डेय, सिसवन, सीवान (बिहार)

सीवान के सिसवन थाना परिसर में भूमि से जुड़े 2 मामले का निपटारा किया गया।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।

मारपीट की घटना में युवक घायल

सिसवन। चैनपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी किशोर सोनी का पुत्र विशाल कुमार है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।

सिसवन विदाई समारोह का हुआ आयोजन

सिसवन विदाई समारोह का हुआ आयोजन।सिसवन प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार की दोपहर ई किसान भवन में एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि मेहनत, शालीनता के साथ वे हर व्यक्ति के लिए आदर्श हैं। अपने दायित्वों का बड़ी खूबसूरती के साथ निर्वहन किया, जिससे भी मिले, प्रेम और अपनत्व के साथ मिले। भारी से भारी कार्य हंसते-हंसते पूरा कर लेते हैं।उन्हें अंग वस्त्र के अलावा काफी उपहार दिए गए।

रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार

रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार।रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिस पर 3 मामलों पर सुनवाई की गई ।

हसनपुरा के गायघाट में नेत्र जांच शिविर हुआ आयोजन

हसनपुरा नेत्र जांच शिविर में 100 लोगों का हुआ नेत्र जांच।हसनपुरा प्रखंड के गायघाट में शनिवार को मुखिया सीमा देवी के आवास पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल शीतलपुर के कुशल चिकित्सक हेमंत कुमार व उनके सहयोगी शिवबालक यादव तथा लक्ष्मण कुमार साह द्वारा किया गया।

जहां पंचायत क्षेत्र के जरूरतमंद महिला व पुरुष इस शिविर में पहुंच कर अपना-अपना नेत्र जांच करवाया। इस दौरान समाजसेवी व मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन सिंह ने बताया कि शिविर में करीब 100 से अधिक नेत्र रोगियों को देखा गया। जहां 10 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिली। बाकी लोगों को आई ड्राफ दिया गया। मौके पर राजेश्वर पांडेय, पप्पू कुमार, प्रिंस कुमार, सुरेंद्र सोनी, दिवाकर सिंह, श्रीकिशुन महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!