अपने अधिकार के लिए भारी संख्या में लोहार समाज 24 को पहुचेंगे पटना

अपने अधिकार के लिए भारी संख्या में लोहार समाज 24 को पहुचेंगे पटना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर/मकेर, सारण (बिहार):

अपना अधिकार पाने के लिए लोहार कल्याण समिति के तत्वधान में जगदीशपुर जनता बाजार गांव में लोहार समाज की एक बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता शिवजी शर्मा मंच संचालन नीरज शर्मा ने किया।लोहार समाज ने अपने हक हुकुम की लड़ाई में एकजुटता के साथ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

प्रदेश लोहार कल्याण समिति के संयोजक सॉन ऑफ लोहर उमेश विश्वकर्मा के आह्वान पर आगामी 24 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाले महा संग्राम रैली में भाग लेने के लिए लोगो को आह्वान किया।पटना से आये महेश्वर शर्माने ने कहा कि लोहार समाज संकट के दौर से गुजर रहा है।केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण अधिकार की बात कौन कहे जाति भी संकट में है।लोहार जाति के लोग शासन प्रशासन में नही होने से हमारा समाज खतरे में है।

शिक्षा राजनीति समाज से कोषों दूर है।शिवजी शर्मा ने कहा कि हमलोग अब जाग चुके है।अब दूसरे के पायदान पर नही अपने पायदान पर खड़े होकर अपनी समाज के लिए जो बन पड़े हर तरह से सहयोग की बात कही।धीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के नीतियों के कारण बिहार के लोहार सामाज हासिए पर पहुँच गया है।

एसटी मामला को अधर में डालकर केंद्र व राज्य सरकार उक्त जाति के लोगो के साथ नाइंसाफी कर रही है।इस मौके पर डॉ नागेंद्र शर्मा राम अनूप शर्मा भगवान शर्मा देवेंद्र शर्मा लालू शर्मा लग्नदेव शर्मा दिन दयाल शर्मा अरुण शर्मा पिन्टू शर्मा रंजीत कुमार शर्मा राम चन्द्र शर्मा रमेश शर्मा दिलीप शर्मा राम सूरत शर्मा कामेश्वर शर्मा चन्द्र बोस शर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
मैनेजर शर्मा चन्देश्वर पाण्डेय

यह भी पढ़े

भेल्दी में बीडीसी के घर से 2 लाख नगदी समेत लाखों की हुई चोरी

राम हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक विरासत हैं: चित्राली

मशरक की खबरें :  बंगरा में पिकअप की टक्कर से वृद्ध घायल 

बेटियो के जन्म पर लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यो ने प्रसूताओ को उपहार स्वरूप दिया बेबी किट

फाइलेरिया से बचे के बा त दवाई के सेवन सबके करे के पड़ी: सुगवंती देवी

यूपी बेसिक शिक्षकों को राहत: पढ़ाने के अलावा अब शिक्षक नहीं करेंगे कोई अन्य काम, मीटिंग भी स्कूल टाइम के बाद 

Leave a Reply

error: Content is protected !!