गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष बड़ी संख्या में मोतिहारी वासी मौन सभा में शामिल हुए,क्यों?

गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष बड़ी संख्या में मोतिहारी वासी मौन सभा में शामिल हुए,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मोतिहारी के चरखा पार्क में महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष बड़ी संख्या में मोतिहारी वासी मौन सभा में शामिल हुए। शांति मार्च करते हुए बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से छात्र एवं शिक्षक, छतौनी चौक से युवा एवं छात्र तथा जानपुल चौक से अल्पसंख्यक समाज के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने घरों से निकलकर महत्मा गाँधी जी मूर्ति के नजदीक मौन सभा में शामिल हुई। लोगों के हाथों में तख्तियां थी, जिनपर लिखा हुआ था “बापू हम शर्मिंदा है, अपराधी राजनीति जिन्दा है।”

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार जी, विधायक श्री कृष्णनंदन पासवान जी, श्री श्याम बाबू प्रसाद यादव जी, श्री सुनीलमणि तिवारी जी, पूर्व विधायक श्री सचिंद्र प्रसाद सिंह जी, जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश अस्थाना जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र गुप्ता जी, श्री शिवपुजन गुप्ता जी, श्री लालबाबु प्रसाद जी, श्री रविंद्र सहनी जी एवं श्री ललन चौधरी जी भी उपस्थित थे।

आज हम सभी के प्यारे बापू यानी महात्मा गांधी की 153वीं जयंती है। बापू के जीवन से कई ऐसी अच्छी बातें सीखी जा सकती है, जिससे हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। महात्मा जी का जन्म आज के ही दिन वर्ष 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनके सम्मान में इस दिन को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। एक बार गांधी जी से जब यह पूछा गया कि आप दुनिया को क्या संदेश देना चाहते है, तो उन्होंने कहा कि मेरा जीवन ही मेरा सन्देश है। हम सभी को उनके जीवन का सन्देश अहिंसा परमो धर्म: से सबक लेना चाहिए। अपराध एवं अपराध की राजनीति को सम्मान नहीं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!