बड़कागांव पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर सैकड़ों कार्ययोजनाओं की सूची बनाई गयी
पंचायत में जल्द ही RTPS काउंटर से विभिन्न कार्य संपादित होंगे
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत बड़कागांव पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । पंचायत के मुखिया प्रिया सिंह की अध्यक्षता में फिल्म अभिनेता और समाजसेवी विकास सिंह विरप्पन तथा सभी पंचायत कर्मियों की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सैकड़ों कार्ययोजनाओं की सूची बनाई गई । ग्राम सभा के आयोजन से सभी ग्रामीण खुश तथा संतुष्ट दिखे ।
इस मौके पर सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव शिवसतन राम, लेखपाल कुमारी संयोगिता, कार्यपालक सहायक गुड्डू राम, कृषि सलाहकार बंटी कुमार पीआरएस चंदेश्वर प्रसाद आदि पंचायत कर्मियों सहित, शशिभूषण सिंह, जगदीश सिंह, टुनटुन सिंह, आशुतोष सिंह, मुकुंद शर्मा शाकिर अली, गुड्डू अंसारी, पंचायत समिति सगीर मस्तान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अभिनेता विकास सिंह विरप्पन ने कहा कि जल्दी है पंचायत में मिनी प्रखंड का संचालन शुरू हो जाएगा, पंचायत के RTPS काउंटर से विभिन्न कार्य संपादित होंगे । पंचायत के सभी कर्मी अपने समय से पंचायत पर उपलब्ध रहेंगे ।
यह भी पढ़े
नेत्रदान से रोशन करें किसी की दुनिया.
डीलर के बिरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,लगाया कई गम्भीर आरोप किया प्रदर्शन
मशरक में दो हजार लीटर जावा महुआ व उपकरण नष्ट, एक महिला गिरफ्तार
पानापुर में वार्ड सचिवो ने अपनी मांगों के समर्थन में बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की हुई फजीहत, होटल ने कमरा देने से किया इनकार