एक विवाह वर्षगांठ ऐसा भी जिसे देखते रह गए सभी!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
विवाह ऐसा सामाजिक संस्कार है, जिसे जीवनभर संजीदगी से निभाया जाता है। विवाह की वर्षगांठ आज की नयी पीढ़ी बड़ी धूम-धाम से मानती है। शादी – विवाह जीवन का अविस्मरणीय अनुभव है। लेकिन सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संदीप जी ने अपने शादी के तीन वर्ष पूरा होने पर अपने पत्नी के साथ पहुच गए सीवान रेलवे जक्शन पर ओर वहाँ पर रहने वाले छोटे छोटे बच्चों के बीच बैलून,मिठाई ओर बुजुर्गों को कपड़ा वितरण कर इस खुशियों को अनोखे अंदाज में मनाया।
उपहार भेंटकर उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह को मनाया। सभी नागरिकों से संदीप जी ने आग्रह करते हुए कहा है कि ऐसे बच्चों के लिए हम सब मिलकर और खुद आगे बढ़कर मानवता की रक्षा करें। क्योंकि ये बच्चे हमारी धरोहर है।
संदीप की की धर्मपत्नी ने कहा कि जीवन में शादी एक ऐसा रिश्ता होता हैं जो दो आत्माओं को आपस में जोड़ता हैं। साथ ही भारतीय संस्कृति में तो इस रिश्ते को सात जन्मों का रिश्ता माना हैं। व्यक्ति के जीवन में शादी की सालगिरह सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक होता हैं।हम लोग तो खुशियां घर पर हर रोज मनाते ही है कभी कभी ऐसे मौकों पर उनसे भी खुशियां बांटिए जिनके जीवन मे खुशियां नसीब नही होती।
आपके वैवाहिक जीवन के ढेर सारी बधाईयाँ.
- यह भी पढ़े……
- छपरा जेल अधीक्षक रामाधार सिंह के ठिकानों पर निगरानी विभाग ने मारी छापेमारी
- इत्र कारोबारी के पास इतना मिला पैसा की 24 घंटे से आयकर विभाग मशीन से गिन रहा है नोट
- सर्दी में बथुआ खाने के ये चमत्कारी फायदे जानकर, इसे खाए बिना नहीं रह पाएंगे आप
- महावीरी के छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण