दहेज को लेकर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने किया हत्या
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में एक विवाहिता महिला की मौत संदेहास्पद हो गई।लड़की का शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी,जिनसे एक डेढ़ वर्ष के पुत्र भी है।लड़की के माता पिता के शिकायत पर पुलिस ने त्वतारित करवाई करते हुए शव को कब्जे में कर छपरा पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतक लड़की फिरोजपुर गांव के बिकाश कुमार साह की पत्नी अमृता देवी 24 वर्ष बताया जाता है।अमनौर पुलिस ने बताया कि इस मामले में लड़की के पिता भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी अर्जुन साह ने लड़की के ससुराल वालों के बिरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरी लड़की अमृता की शादी चार वर्ष पूर्व फिरोजपुर गांव के बिकाश साह से हुई थी।लड़की के ससुराल वालों ने दहेज मामले को लेकर लड़की को गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।पुलिस ने करवाई करते मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया है।वही मृतक के पति का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है,मेरी पत्नी की मृत्यु अकस्मात हुई है।जो नवरात्रि को लेकर उपवास व्रत की हुई थी,जिससे काफी बीमार हो गई,उपचार के दौरान मौत की बात कही है।इधर पुलिस मामले की जांच कर करवाई करने की बात कही।
यह भी पढ़े
झझवां-सल्लेहपुर पथ के जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीण चिकित्सकों ने की बैठक
सारण के ख़रीदहा डबल फांसी कांड के पीड़ित परिजन से मिले ः आशुतोष कुमार
मशरक की खबरें ः चैनपुर गांव में जमीनी विवाद में रास्ते को लेकर जमकर मारपीट,5 घायल