भागलपुर-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच में हुआ जोरदार धमाका, महिला समेत चार लोग घायल

भागलपुर-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच में हुआ जोरदार धमाका, महिला समेत चार लोग घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन के कोच के अंदर बुधवार को हुए धमाके में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव के मुताबिक, धमाका दोपहर में तब हुआ जब भागलपुर-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस आउटर सिग्नल पर थी।

उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) कर्मियों की एक टीम तुरंत प्रभावित कोच में पहुंची, जिसमें ऊपरी सीट पर रखे एक बैग से धुआं निकलता पाया गया। घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उक्त कोच के सभी यात्रियों से गहन पूछताछ किए जाने के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य दरभंगा के लिए रवाना होने की अनुमति दी गई।

डीआरएम ने कहा, ‘‘मधुबनी जिले के रहने वाले दो यात्रियों- अरविंद मंडल और नवेंदु मंडल ने स्वीकार किया कि वे उस बैग के साथ ट्रेन में चढ़े थे, जिसमें उन्होंने कुछ बारूद रखा था।” उन्होंने कहा कि दोनों पटाखों के निर्माण में शामिल थे, जिसकी त्योहारी मौसम में काफी मांग रहती है और बारूद भी इसी उद्देश्य के लिए बनाया गया था। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़े

बड़हरिया के युवक से बाराबंकी के समीप ट्रेन में पैसे छीनने वाले बदमाशों ने ट्रेन से फेंका, हुई मौत

डार्क हॉर्स: अभ्यर्थी से अधिकारी बनने की कथा।

डार्क हॉर्स: अभ्यर्थी से अधिकारी बनने की कथा।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!