अमनौर के गरीब व जरुरतमंद लोगों की मदद को लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
अमनौर के गरीब व जरुरतमंद लोगों की मदद को लेकर स्थानीय पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा के प्रागंण में समाजसेवी कुलदीप महासेठ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई.
रविवार को आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया. जिसका नाम अमनौर स्माईल फॉउंडेशन रखा गया. जो प्रखंड में तेजी से बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने तथा गरीब व जरुरतमंद लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने के साथ साथ संस्था द्वारा समाजिक कार्यो में भागीदारी देने को लेकर संकल्प लिया गया.
वहीं बैठक में निस्वार्थ भाव से लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सत्येन्द्र तिवारी, त्रिपुरारी सिंह, मनोज सिंह, जुनेद आलम, सोनु तिवारी, वार्ड प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, बीडीसी सदस्य मुन्ना चौहान, पिन्टू तिवारी, शिक्षक कुंदन तिवारी, गौरव सिंह, बंटी सिंह, ए.पी. सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि दर्जनों युवा शामिल थे.
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की पत्रकारिता और साहित्य विषयक ई-परिचर्चा का हुआ आयोजन
गोरखपुर से गायब विक्षिप्त को मशरक थाना पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के फरमान से मशरक में भड़के शिक्षक,जलाया पुतला
चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया कुष्ठ रोगियों की सेवा करने का संकल्प