मशरक में जिलाधिकारी के जन संवाद की सफलता को लेकर बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के बहरौली और डुमरसन में 16 अक्टूबर को जिलाधिकारी सारण के जन संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बीडीओ मो आसिफ की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान बीडीओ ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि 16 अक्टूबर को बहरौली और डुमरसन में जन संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है इसमें जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे। जन संवाद में ग्रामीणों के हर परेशानियों को सुना जाएगा।
मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, मनरेगा पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, सीडीपीओ, समेत प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
बैठक में पंचायत के विकास कार्य, आवास योजना,नल जल योजना व अन्य योजनाओं के स्थति का लेखा-जोखा तैयार रखने का निर्देश दिया गया। वही पंचायत के लोगों तक प्रचार प्रसार के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी देने की बात रखी गयी।
यह भी पढ़े
दुर्गा पूजा के दसवें दिन होता है विजया दशमी