स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुबीर सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुबीर सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव में स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में स्थापित किए जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुबीर सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर बैठक अयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के ज़िला ईकाई के कुमार राजकपूर (टीपू) परवक्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिन्हित किए गए प्रतिनिधि मंडल आपसी तालमेल से संबंधित पत्र लिखकर अतिथियों को आमंत्रित करने का कार्य शुरू कर दिए हैं।

श्री कुमार ने बताया कि स्व रघुबीर सिंह की प्रतिमा का कार्य अंतिम चरण में है वही स्थापित करने वाले जगह का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है। अनावरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिनिधि मण्डल जिला से लेकर राज्य स्तरीय प्रबुद्धजनों से संपर्क करना प्रारंभ कर दिया है।

बताते चलें कि स्वतंत्रता सेनानी स्व श्री सिंह के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के पूर्व जिले भर के समस्त कोटि के शिक्षको को उनके द्वारा शिक्षा से संबंधित कार्यों को लेकर सम्मानित किए जाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से निर्मला देवी, परवीन सिंह, सीतांशु सिंह, कुमारी रेणु सिंह, विश्वमोहन कुमार सिंह, कुमार भास्कर, विकाश कुमार, शिक्षिका संगीता कुमारी, पीयूष कुमारी, हिमांशु कुमार सिंह, सुहानी भास्कर, मनु सिंह, हरिश गौतम, मोनी सिंह, सनी सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को दिया गया प्राकृतिक आपदाओं से बचाव का प्रशिक्षण  

वॉलीवॉल में बन्नी के खिलाड़ियों को बसडीला के खिलाड़ियों ने 2.0 से किया पराजित

अंबेडकर जयंती शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर हुई बैठक

अखंड अष्टयाम महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गयी

बकायेदारों का कटा कनेक्शन  

निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!